एप डाउनलोड करें

UPRVUNL : 179 पदों पर निकली भर्तियां, जानें पूरी डिटेल्स

नौकरी Published by: Paliwalwani Updated Mon, 18 Jul 2022 08:59 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उत्तर प्रदेश : नौकरी तलाश रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (UPRVUNL) ने टेक्नीशियन ग्रेड-II के पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे हैं. यूपीआरवीयूएनएल टेक्नीशियन भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 जुलाई 2022 से शुरू हो चुकी है. इन पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 9 अगस्त 2022 तय की गई है.

इच्छुक उम्मीदवार uprvunl.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड ने कुल 179 पदों पर भर्तियां निकालीं हैं. निगम द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, यांत्रिक, विद्युत और इंस्ट्रूमेंट विधाओं में टेक्निशियन ग्रेड 2 के कुल 179 पदों पर भर्ती की जानी है. 

UPRVUNL टेक्निशियन भर्ती 2022 नोटिफिकेशन के अनुसार, आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की हाई स्कूल परीक्षा विज्ञान व गणित विषयों के साथ उत्तीर्ण होनी चाहिए. साथ ही, उम्मीदवारों को रिक्तियों सम्बन्धित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए. इन पदों पर आवेदन कर रहे उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यमों से 1180 रुपये का आवेदन शुल्क भरना होगा. 

हालांकि, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 826 रुपये ही तय किया गया है. वहीं, अगर बात वेतन की करें तो इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 28000 रुपये प्रति महीना सैलरी मिलेगी.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next