एप डाउनलोड करें

राजस्थान में सफाई कर्मचारियों के 13 हजार पदों के लिए बिना परीक्षा होगी भर्ती, ऐसे करे आवेदन

नौकरी Published by: Paliwalwani Updated Fri, 12 May 2023 11:01 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

राजस्थान. राजस्थान के ऐसे कैंडिडे्ट्स जो कम पढ़े-लिखे हैं, उनके पास सरकारी नौकरी करने का अच्छा मौका आया है. सबसे अच्छी बात है कि चयनित अभ्यर्थियों को सैलरी भी शानदार मिलेगी. अगर आप भी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए ये काम की खबर हो सकती है.

दरअसल, राजस्थान में सफाई कर्मचारी के 13,000 पदों पर वैकेंसी निकली है. इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट isg.urban.rajasthan.gov पर जाकर 15 मई से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. अभ्यर्थी आवेदन ध्यान से भरें, क्योंकि गलत भरा हुआ फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा. 

इस डेट तक कर सकेंगे आवेदन

राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती के लिए एप्लीकेशन विंडो 15 मई 2023 को ओपन की जाएगी. 

कैंडिडेट्स 16 जून 2023 तक आवेदन फॉर्म भर सकेंगे. 

आयु सीमा

भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की आयु 18 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए. आयु की गणना 1 जनवरी 2024 के अनुसार की जाएगी. हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी. अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि आवेदन से पहले एक बार नोटिफिकेशन चेक कर लें. 

योग्यता

आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए. 

आवेदकों को राजस्थानी भाषा की समझ होना जरूरी है.

अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त अधिकारी द्वारा दिया गया एक वर्ष कार्य का एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट होना चाहिए.

चयन प्रक्रिया

अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को रोड स्वीपिंग, नालों की सफाई और सीवर आदि की सफाई करनी होगी। अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क

आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के तौर पर 600 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि, रिजर्व कैटेगरी और दिव्यांग अभ्यर्थियों को 400 रुपये फीस देनी होगी.

सैलरी

चयनित अभ्यर्थियों को 7वें वेतनमान के हिसाब से सैलरी कम से कम 20,000 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे. 

ये रहा आवेदन करने का सबसे आसान तरीका

सबसे पहले isg.urban.rajasthan.gov पर जाएं.

इसके बाद यहां पर क्लिक करके sso.rajasthan.in पर जाएं.

अब आवेदन फॉर्म भरें और संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके सबमिट करें.

आवेदन फॉर्म की एक कॉपी डाउनलोड करके रख लें. 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next