एसबीआई (SBI) अपने ग्राहकों को एफडी (SBI FD) पर फायदा कमाने का मौका दे रहा है। जी हां आपने सही सुना। दरअसल SBI अपनी एफडी पर ज्यादा ब्याज ऑफर कर रही है। इसमें अमृत कलश स्कीम (SBI amrit kalash scheme) और वीकेयर स्कीम (SBI wecare scheme) शामिल हैं। इन स्कीम्स में 7 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। हालांकि इसका फायदा आप सिर्फ 31 मार्च तक ले सकते हैं।
एसबीआई (SBI) की तरफ से खास एफडी स्कीम की शुरुआत की गई है, जो कि SBI अमृत कलश स्कीम के नाम से जानी जाती है। इसमें 400 दिन की अवधि की एफडी होती है और 7.10 फीसदी की दर से ब्याज दिया जाता है। खास बात यह है कि इसमें गारंटीड रिटर्न मिलता है। आपको मैच्योरिटी पर पूरा पैसा दे दिया जाएगा। वहीं अगर आप मैच्योरिटी के पहले पैसा निकालते हैं तो 0.50 से 1 फीसदी तक राशि ब्याज जुर्माने के तौर पर काट लिया जाएगा।
एसबीआई (SBI) की तरफ से एक और एफडी स्कीम चलाई जा रही है, जिसको SBI वीकेयर एफडी स्कीम नाम से जाना जाता है। इस स्कीम के तहत ज्यादा ब्याज का फायदा दिया जा रहा है। यह एक तरह से डोमेस्टिक टर्म डिपॉजिट स्कीम है।
इस स्कीम में कम से कम 5 साल और अधिकतम 10 साल के लिए निवेश किया जा सकता है। इसमें 2 करोड़ से कम का निवेश किया जा सकता है। इस स्कीम के तहत 7.50 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है। इस स्कीम के तहत लोन की सुविधा दी जाती है। मैच्योरिटी पर आपको पूरा पैसा दे दिया जाएगा।
SBI We Care FD Scheme को मई 2020 में लॉन्च किया गया था। इसके बाद लगातार इसे बढ़ाया जाता रहा है। SBI ने खास एफडी स्कीम की शुरुआत करके लोगों को फायदा दिया जा रहा है।