एप डाउनलोड करें

Govt Job Vacancy: एग्रीकल्‍चर यूनिवर्सिटी में होगी बंपर भर्ती, ग्रेड- 3 और Assistant Professor के इतने पद खाली

नौकरी Published by: Pushplata Updated Thu, 11 Jul 2024 10:05 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

Sarkari Naukari : छत्‍तीसगढ़ के युवाओं के लिए इंदिरा गांधी कृषि विश्‍वविद्यालय से बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आई है। एग्रीकल्‍चर यूनिवर्सिटी में जल्‍द ही बंपर भर्ती निकलने वाली है।

इस यूनिवर्सिटी में सहायक ग्रेड-3, ग्रेड-2 और ग्रेड-4 के साथ ही असिस्‍टेंट प्रोफेसर की भी भर्ती की जाएगी। इसको लेकर प्रबंधन ने शासन को फिर से प्रस्‍ताव भेजा है। पहले जो प्रस्‍ताव विवि की ओर से 300 पदों के लिए भेजा गया था, उस प्रस्‍ताव पर शासन से अनुमति नहीं मिली है। अब दोबारा से पदों की संख्‍या कम कर प्रस्‍ताव शासन को भेजा है और अनुमति मांगी है।

   एक हजार के करीब यूनिवर्सिटी में पद खाली

जानकारी मिली है कि इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में असिस्टेंट प्रोफेसर, साइंटिस्ट, सहायक ग्रेड-3 सहित अन्‍य नॉन टीचिंग स्‍टाफ के करीब एक हजार के आसपास पद खाली हैं।

इन खाली पदों पर भर्ती होना है। इन खाली पदों के एवज में विवि लगभग 175 पदों पर भर्ती करेगा। इसको लेकर विश्वविद्यालय के द्वारा शासन को प्रस्ताव भेजा है।

शासन से अनुमति मिलने पर भर्ती प्रोसेस शुरू की जाएगी। बताया जा रहा है कि यह सभी पद एग्रीकल्चर कॉलेज, एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग और रिसर्च सेंटर के लिए रहेंगे, जिन पर भर्ती होगी।

   नहीं मिली 300 पदों पर भर्ती की अनुमति

जानकारी मिली है कि एग्रीकल्‍चर यूनिवर्सिटी (CG Agricultur Unuversity) प्रबंधन ने खाली पड़े पदों के एवज में 300 पदों पर भर्ती की अनुमति के लिए प्रस्‍ताव भेजा था। इस प्रस्‍ताव को शासन की ओर से ठुकरा दिया है, इन पदों पर भर्ती की शासन से मंजूरी नहीं मिली।

इसके बाद फिर से नए सिरे से पदों (CG Sahayak Grade-3 Bharti) की संख्या कम की और विवि ने प्रस्ताव भेजा है। प्रबंधन का कहना है कि कॉलेजों का आईसीएआर से एक्रीडिटेशन होना है। इसके चलते खाली पदों पर भर्ती करना जरूरी हो गया है।

   इन खाली पदों पर होगी भर्ती

विवि प्रबंधन ने उम्‍मीद जताई है कि शासन से पदों को कम करने के बाद अनुमति मिल जाएगी। बता दें कि छत्‍तीसगढ़ में कृषि विवि से संबद्ध 28 कॉलेज संचालित हैं। इनमें 25 एग्रीकल्चर, 2 एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग और 1 फूड टेक्नोलॉजी कॉलेज हैं।

इन कॉलेजों में पुराने कॉलेज में सबसे अधिक टीचिंग और नॉन टीचिंग के पद खाली पड़े हैं। अब से प्रस्ताव भेजा है, इसमें 105 असिस्टेंट प्रोफेसर और साइंटिस्ट के पद हैं। इसके अलावा नॉन टीचिंग में ग्रेड-2 से लेकर ग्रेड-4 तक के अलग-अलग पद खाली हैं, जिनमें भर्ती की जाना है।

   सरकारी कॉलेजों के एक्रीडिटेशन होंगे

कृषि​ विवि से संबद्ध छत्‍तीसगढ़ के 20 सरकारी कॉलेजों का एक्रीडिटेशन होना है। इसको लेकर इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च (आईसीएआर) को आवेदन दिया है। आने वाले कुछ महीने में कॉलेजों का निरीक्षण हो सकता है।

अधिकारियों के अनुसार विवि से संबद्ध करीब 12 सरकारी कॉलेजों का एक्रीडिटेशन था। इसकी अवधि पांच साल रहती है। यह अ​वधि कुछ महीने पहले समाप्त हो गई है। इसी तरह कुछ नए कॉलेज जिन्हें शुरू हुए 4 साल से ज्यादा का हो चुका है। इसको लेकर भी आवेदन किया है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next