भारत डायनॉमिक्स लिमिटेड ने असिस्टेंट मैनेजर सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य उम्मीदवा के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर 16 अगस्त 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 जुलाई से शुरू हुई है।
नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से जनरल मैनेजर, डिप्टी जनरल मैनेजर, सीनियर मैनेजर, मैनेजर, डिप्टी मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर और जूनियर मैनेजर के कुल 18 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
असिस्टेंट मैनेजर और जूनियर मैनेजर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 28 साल तय की गई है। वहीं, डिप्टी मैनेजर पदों के लिए आयु 35 साल, मैनेजर के लिए 40 साल, सीनियर मैनेजर के लिए 45 साल, डिप्टी जनरल मैनेजर के लिए 50 साल और जनरल मैनेजर के लिए 54 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
भारत डायनॉमिक्स लिमिटेड में इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bdl-india.in पर 16 अगस्त 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए 500 रुपए आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।