BSSC Inter Level Bharti 2023 Notification : बिहार सरकार के इन विभागों में नौकरी (Sarakri Naukri) पाने की तैयारी में लगे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने इंटर लेवल के जरिए बंपर पदों पर बहाली कर रहा है. अगर आपने 12वीं पास कर ली और नौकरी (govt job) पाने के इच्छुक हैं, तो आज से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाह रहे हैं, तो वे BSSC की आधिकारिक वेबसाइट onlinebssc.com या bssc.bihar.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 नवंबर 2023 है.
BSSC के इस भर्ती अभियान के जरिए 11098 पदों पर बहाली की जाएगी. जो भी इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं, वे नीचे दिए गए सभी बातों को गौर से पढ़ें.
BSSC ने इंटर लेवल के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 19 सितंबर को जारी किया था. इसके लिए आज से यानी 27 सितंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो रही है और उम्मीदवार 11 नवंबर 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं.
उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करने का मन बना रहे हैं, उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए.
जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनकी आयुसीमा 18 वर्ष से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आयु की गणना के लिए अंतिम तिथि 1.8.2023 है. सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी.
BSSC Inter Level Bharti 2023 नोटिफिकेशन
BSSC Inter Level Bharti 2023 अप्लाई करने का लिंक
उम्मीदवारों का सेलेक्शन आयोग द्वारा आयोजित प्रीलिम्स परीक्षा और मुख्य परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.