नौकरी

BSSC Inter Level Bharti 2023 Notification : Sarakri Naukri युवाओं के लिए सुनहरा मौका

Paliwalwani
BSSC Inter Level Bharti 2023 Notification : Sarakri Naukri युवाओं के लिए सुनहरा मौका
BSSC Inter Level Bharti 2023 Notification : Sarakri Naukri युवाओं के लिए सुनहरा मौका

BSSC Inter Level Bharti 2023 Notification : बिहार सरकार के इन विभागों में नौकरी (Sarakri Naukri) पाने की तैयारी में लगे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने इंटर लेवल के जरिए बंपर पदों पर बहाली कर रहा है. अगर आपने 12वीं पास कर ली और नौकरी (govt job) पाने के इच्छुक हैं, तो आज से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाह रहे हैं, तो वे BSSC की आधिकारिक वेबसाइट onlinebssc.com या bssc.bihar.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 नवंबर 2023 है.

BSSC के इस भर्ती अभियान के जरिए 11098 पदों पर बहाली की जाएगी. जो भी इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं, वे नीचे दिए गए सभी बातों को गौर से पढ़ें.

बहाली की जाने वाले पदों का विवरण

  • लोअर क्लास क्लर्क (सड़क निर्माण विभाग)- 51 पद
  • लोअर क्लास क्लर्क (शराब कार्य विभाग)- 445 पद
  • लोअर क्लास क्लर्क (गृह विभाग)- 25 पद
  • लोअर क्लास क्लर्क (गृह विभाग फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला)- 14 पद
  • लोअर क्लास क्लर्क (श्रम संसाधन विभाग)- 24 पद
  • लोअर क्लास क्लर्क (अल्पसंख्यक विभाग)- 82 पद
  • लोअर क्लास क्लर्क (पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग)- 36 पद
  • लोअर क्लास क्लर्क (निदेशालय योजना एवं प्रशिक्षण)- 311 पद
  • लोअर क्लास क्लर्क (श्रम आयुक्त श्रम विभाग)- 75 पद
  • फाइलेरिया इंटस्पेक्टर (अल्पसंख्यक कल्याण विभाग)- 91 पद
  • असिस्टेंट इंस्ट्रक्टर (कैबिनेट सचिवालय)- 10 पद
  • लोअर क्लास क्लर्क (नागरिक सुरक्षा महानिदेशालय)- 55 पद
  • राजस्व कर्मचारी (राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग)- 4614
  • पंचायत सचिव (पंचायती राज विभाग)- 4554 पद
  • लोअर क्लास क्लर्क (पंचायती राज विभाग)- 3532 पद
  • लोअर क्लास क्लर्क (खान एवं भूविज्ञान विभाग)- 75 पद
  • लोअर क्लास क्लर्क (परिवहन विभाग)- 116 पद
  • लोअर क्लास क्लर्क (नगरीय विकास एवं आवास विभाग)- 2723 पद
  • लोअर क्लास क्लर्क (अनुसूचित जाति विभाग)- 309 पद
  • टाइपक के साथ क्लर्क (कैबिनेट सचिवालय)- 5 पद
  • लोअर क्लास क्लर्क (पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग)- 14 पद
  • लोअर क्लास क्लर्क (सहकारिता विभाग)- 172 पद

BSSC भर्ती के लिए याद रखने वाली तिथियां

BSSC ने इंटर लेवल के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 19 सितंबर को जारी किया था. इसके लिए आज से यानी 27 सितंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो रही है और उम्मीदवार 11 नवंबर 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं.

फॉर्म भरने के लिए क्या है योग्यता

उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करने का मन बना रहे हैं, उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए.

इस आयु सीमा वाले भरेंगे फॉर्म

जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनकी आयुसीमा 18 वर्ष से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आयु की गणना के लिए अंतिम तिथि 1.8.2023 है. सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी.

देखें यहां नोटिफिकेशन और आवेदन लिंक

BSSC Inter Level Bharti 2023 नोटिफिकेशन

BSSC Inter Level Bharti 2023 अप्लाई करने का लिंक

ऐसे होगा चयन

उम्मीदवारों का सेलेक्शन आयोग द्वारा आयोजित प्रीलिम्स परीक्षा और मुख्य परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News