एप डाउनलोड करें

राजस्थान में वीकेंड कर्फ्यू समाप्त : अनलॉक 4 की गाइड लाइन में मिली आजादी : कॉलेज और कोचिंग अभी स्टूडेंट्स के लिए बंद रहेंगे

जयपुर Published by: M. Ajnabee-Kishan Paliwal Updated Sun, 11 Jul 2021 12:22 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

जयपुर. राजस्थान अनलॉक 4 की गाइड लाइन में लोगों को पूरी आजादी के साथ वीकेंड कर्फ्यू को समाप्त किया गया. नाइट कर्फ्यू भी अब केवल छह घंटे, शादियों में 50 मेहमानों और 15 वैंडर्स को अनुमति. रविवार से अब सातों दिन सुबह 5 : 00 से रात 8 : 00 बजे तक बाजार खुल सकेंगे. 50 फीसदी सीटों के साथ सिनेमा और मल्टीप्लेक्स खुलेंगे. कम से कम पहला डोज लेने वाले लोगों को ही प्रवेश मिलेगा. किसी भी सार्वजनिक, सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक और धार्मिक समारोह, जुलूस, त्योहारों का आयोजन, मेला और हाट बाजार, स्कूल, कॉलेज और कोचिंग अभी स्टूडेंट्स के लिए बंद रहेंगे. इसके अलावा गतिविधियों में अन्य अतिरिक्त छूट मिली. प्रदेश के सभी धार्मिक स्थल अब प्रात : 6 : 00 बजे से रात्रि 8 : 00 बजे तक खुले रहेंगे. विवाह समारोह में सड़क पर बारात निकासी की अनुमति नहीं होगी, संपूर्ण प्रदेश में प्रतिदिन रात्रि 11 : 00 बजे से अगले दिन प्रात 5 : 00 बजे तक जन अनुशासन कर्फ्यू रहेगा. यह आदेश 11 जुलाई 2021 रविवार सुबह से प्रभावी होगा. सिटी मिनी बसों का संचालन रात्रि 10 : 00 बजे तक हो सकेगा, विवाह समारोह में डीजे और बैंड की अनुमति होगी, दुकानों को शाम 8 : 00 बजे तक खोलने की अनुमति रहेगी. संस्थागत होम क्वारंटाइन की भी आवश्यकता नहीं होगी, अनलॉक 4 की गाइट लाइन जारी होने से आम लोगों को काफी राहत मिलेगी. वही व्यापारियों को कारोबार करने में आ रही दिक्कतें भी कम होगी. 

● आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट अनिवार्य नहीं : राज्य के बाहर से आने वाले यात्री, जिन्होंने वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली हो, उन्हें राजस्थान में आने से पहले आरटी-पीसीआर निगेटिव जांच रिपोर्ट दिखाने की जरूरत नहीं होगी. रिपोर्ट नहीं दिखाने पर क्वारेंटाइन करने की कोई आवश्यकता नहीं होगी.

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️

In the guideline of Rajasthan Unlock 4, the weekend curfew was abolished with complete freedom to the people. Night curfew is also now only six hours, 50 guests and 15 vendors are allowed in weddings.

 

RTPCR test report not mandatory: Travelers coming from outside the state, who have got the first dose of vaccine, will not be required to show RT-PCR negative test report before coming to Rajasthan. There will be no need to quarantine if the report is not shown.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next