एप डाउनलोड करें

Weather Update : फिर बदलेगा मौसम, इन 18 जिलों में आंधी-बारिश के आसार

जयपुर Published by: Paliwalwani Updated Fri, 09 Jun 2023 10:30 AM
विज्ञापन
Weather Update : फिर बदलेगा मौसम, इन 18 जिलों में आंधी-बारिश के आसार
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

जयपुर :

राजस्थान में तेज गर्मी का दौर जारी है। बुधवार को ज्यादातर जिलों में तेज गर्मी व उमस ने लोगों के पसीने छुडा दिए। गर्मी व उमस के कारण लोग बेहाल रहे। गर्मी का असर सुबह से ही शुरू हो गया। दिनभर गर्म हवा लोगों को झुलसाती रही। शाम ढलने के बाद भी उमस का जोर कम नहीं हुआ। 

दिन के साथ रातें भी तप रही हैं। बुधवार को प्रदेश में 11 स्थानों पर तापमान 40 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। प्रदेश में सर्वाधिक तापमान चूरू में 42.5 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं जयपुर में तापमान 38.8 डिग्री रहा।

आंधी-बारिश के आसार

हिमालय के तराई क्षेत्रों में बने नए मौसम तंत्र के असर से गुरुवार को आंधी-बारिश की स्थिति बन सकती है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में 18 जिलों के लिए अंधड व बरसात का यलो अलर्ट जारी किया है।

फलोदी सूरज की तल्खी रोकने के लिए एक बार फिर तूफानी बादल सक्रिय होने से सूर्यास्त से दो घंटे पहले शाम पांच बजे ही फलोदी में घुप्प अंधेरा छा गया। अचानक छाए अंधेरे के चलते वाहन चालकों ने दिन में ही लाइटें जलानी पड़ गई। मंगलवार को दिन की शुरूआत में आकाश साफ रहा, जिससे सूरज की तल्खी बढ़ी और दिनभर आमजन को उमसभरी गर्मी से रूबरू होना पड़ा। दोपहर में तो हालात यह थे कि सड़कें व घरों की छत के फर्श तवे की तरह तप रहे थे। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि आंधी और बारिश का दौर अब थमने वाला है। अब धीरे-धीरे तापमान में वृद्धि दर्ज की जाएगी।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next