सोशल मीडिया पर राजस्थान के जयपुर एयरपोर्ट का ये हैरान कर देने वाला वीडियो खूब वायरल हो रहा है…इस वीडियो में जयपुर एयरपोर्ट पर एक महिला क्रू मेंबर CISF जवान को थप्पड़ मारते हुए नजर आ रही है…बताया गया कि यहां पर बिना जांच किए जाने को लेकर CISF के जवान और स्पाइसजेट की महिला क्रू मेंबर की लंबी बहस छिड़ गई|
इस दौरान महिला क्रू मेंबर ने CISF जवान को थप्पड़ मार दिया…इस मामले में एक और एंगल जोड़ा जा रहा है…स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बताया कि CISF के जवान ने महिला को ड्यूटी के बाद अपने घर आने के लिए कहा था…इसलिए महिला क्रू ने उसे थप्पड़ मार दिया…वहीं, जवान गिरिराज प्रसाद ने बताया कि महिला एयरपोर्ट के अंदर एयर साइड से व्हीकल ले जाना चाहती थी लेकिन उस वक्त गेट पर कोई CISF की महिला कर्मचारी नहीं थी…इसलिए उन्होंने महिला को रुकने को कहा लेकिन वो एयरपोर्ट में जल्दी जाने की जिद करने लगी…इसी बात को लेकर दोनों में बहस होने लगी…बहस के दौरान ASI गिरिराज प्रसाद ने कंट्रोल रूम में महिला स्टाफ को भेजने के लिए बोला…इस दौरान महिला ने थप्पड़ मार दिया जिसके बाद आरोपी महिला क्रू मेंबर को गिरफ्तार कर लिया गया है…