एप डाउनलोड करें

जयपुर : बेवफा बीवी ने पति को जबरन पिलाया जहर, फिर सड़क पर फेंक प्रेमी के साथ हुई फरार..

जयपुर Published by: Pushplata Updated Sat, 28 Oct 2023 09:12 PM
विज्ञापन
जयपुर : बेवफा बीवी ने पति को जबरन पिलाया जहर, फिर सड़क पर फेंक प्रेमी के साथ हुई फरार..
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

जयपुर में एक पति ने अपनी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पति का आरोप है कि उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उससे मारपीट की और जबरन जहर भी पिलाया। इसके बाद बेहोशी की हालत में पति को सड़क पर पटक कर दोनों फरार हो गए। राहगीरों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। करीब दो महीने तक जयपुर के एसएमएस अस्पताल से इलाज कराया। अब अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पीड़ित पति ने आदर्श नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

मां बेटी ने जानबूझकर जाल में फंसाया 

पीड़ित सुरेश सैनी जयसिंहपुरा खोर का रहने वाला है। वह एक ठेकेदार के पास सेनेटरी का यानी नल फिटिंग का काम करता है। सुरेश सैनी के मुताबिक करीब 8 साल पहले ठेकेदार के पास काम करने आने वाली एक महिला सुनीता ने एक साजिश के तहत जाल में फंसाना शुरू किया। सुनीता की बेटी सीमा ने प्यार के जाल में फंसाया और सुनीता ने भी अपनी बेटी के साथ शादी रचाने की बात कही। बाद में दोनों के परिवारों ने मिलकर एक मंदिर में शादी कर ली।

अलग अलग बहाने से ऐंठे रुपए

पीड़ित सुरेश सैनी का कहना है कि सीमा की मां सुनीता ने उसे बताया कि सीमा की पूर्व में सगाई हो चुकी थी। उस रिश्ते से छुटकारे के लिए 5 लाख रुपए चाहिए। पीड़ित के मुताबिक उसने एक प्लॉट बेचकर सुनीता को पांच लाख रुपए दिए ताकि सीमा के पुराने ससुराल वाले परेशान ना करे। बाद में गृहस्थी बचाने के लिए सीमा के माता पिता को अलग अलग समय में कई बार रुपए देता रहा।

घर में रखे 9 लाख रुपए चुराने का आरोप

पीड़ित के मुताबिक पिछले साल सीमा ने खुद के नाम मकान खरीदने का दबाव बनाया तो कानोता में दो प्लॉट बेचने पड़े जिससे 5 लाख रुपए मिले थे। करीब ढाई लाख रुपए सेविंग के घर में रखे हुए थे। करीब 90 हजार रुपए बैंक खाते से निकालकर घर में रखे थे ताकि नया मकान खरीद सकें। सुरेश का आरोप है कि 2 अगस्त 2022 को वह घर से बाहर काम पर गया हुआ था तो सीमा ने घर से 9 लाख रुपए चुरा लिए। चोरी का पता चलने पर सीमा और सुरेश में काफी झगड़ा हुआ।

प्रेमी से पिटवाया, जबरन जहर पिलाया

पीड़ित पति का कहना है कि 29 अगस्त को दोपहर करीब 11 बजे आदर्श नगर गुरूद्वारे में नल फिटिंग का काम करके वह शमशान घाट के पास से पैदल-पैदल जा रहा था। इसी दौरान सीमा और उसका आशिक विजेन्द्र पीछे से आए और उसके सिर पर लकड़ी से मार दिया। चक्कर आने पर पैरों में लड़की फंसाकर उसे नीचे गिरा दिया। विजेन्द्र ने उसके सिर को कसकर पकड़ लिया और पत्नी सीमा ने साथ लाई शीशी खोलकर जबरन उसके मुंह में उडे़ल दी। बाद में स्थानीय लोगों ने एसएमएस अस्पताल पहुंचाया 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next