एप डाउनलोड करें

पूर्व विधायक राजावत ने कहा वसुंधरा राजे को आगे नहीं किया तो ओर भी होगा बुरा हाल : उप चुनाव में हार पर भड़के भाजपा नेता

जयपुर Published by: Paliwalwani Updated Tue, 02 Nov 2021 07:48 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

जयपुर : राजस्थान बीजेपी में लगातार उठापटक का दौर जारी है. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के समर्थक लगातार पार्टी में उन्हें आगे करने की मांग करते आ रहे हैं. मंगलवार को धरियावद और वल्लभनगर सीट पर बीजेपी प्रत्याशियों को करारी हार का सामना करना पड़ा है. पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत ने चुनाव परिणाम को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए भड़क गए. प्रदेश में 2023 में सत्ता में आने का सपना देखने वाली भाजपा के प्रत्याशियों को तीसरे और चौथे स्थान पर ही संतुष्ट रहना पड़ा. इस पर कोटा से भारतीय जनता पार्टी से तीन बार विधायक रहे भवानी सिंह राजावत ने प्रदेश नेतृत्व और हाईकमान पर हमला बोला है. भवानी सिंह राजावत ने कहा है कि हाईकमान अब भी बिना किसी देरी के लोकप्रिय जननायिका पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को राजस्थान की कमान सौंप दे. नहीं आगामी होने वाले चुनाव में भाजपा को फिर से कारारी हार का सामना करना पड़ेगा. जो संगठन और कार्यकर्ता दोनों के लिए घातक होगा.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next