एप डाउनलोड करें

BJP : भाजयुमो के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने दौड़ा-दौड़कर पीटा, लाठीचार्ज में 4 लोग घायल, 4 गिरफ्तार

जयपुर Published by: Admin Updated Sat, 10 Jul 2021 01:16 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के कार्यकर्ताओं ने अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति पर अत्याचारों में वृद्धि होने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को राजधानी जयपुर के कलेक्ट्रेट सर्किल पर धरना प्रदर्शन किया।पुलिस ने धरने पर बैठे भाजयुमो कार्यकर्ताओं को उठाने की कोशिश की तो पुलिस और कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई जिसमें चार लोग घायल हो गए जिन्हें जयपुर के सवाई मानसिंह चिकित्सालय पहुंचाया गया।

जयपुर के पुलिस आयुक्त आंनद श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदर्शनकारियों को हटाने के दौरान चार-पांच लोगों को मामूली चोट आई। इस संबंध में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बनीपार्क थानाधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि कलेक्ट्रेट सर्किल पर चार प्रदर्शनकारियों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने भाजयुमो के घायल कार्यकर्ताओं से सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचकर कुशलक्षेम पूछी। इस दौरान पार्टी की प्रदेश इकाई के मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा, जयपुर शहर अध्यक्ष राघव शर्मा और युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा भी मौजूद रहे।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next