एप डाउनलोड करें

जय श्री पेरीवाल स्कूल में एक साथ 11 छात्र मिले कोरोना पॉजिटिव : 4 दिन तक स्कूल बंद

जयपुर Published by: Paliwalwani Updated Tue, 23 Nov 2021 11:28 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

जयपुर : राजस्थान में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.  करीब 3 महीने बाद एक बार फिर संक्रमित मरीजों की संख्या का ग्राफ प्रदेश में बढ़ा है. इसके साथ चिंता की बात यह है कि स्कूली बच्चे कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. मंगलवार को जयपुर में एक स्कूल के 11 छात्र कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. एक साथ इतने मामले सामने आने के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया. जिसके बाद स्कूल को चार दिनों तक के लिए बंद कर दिया गया है.

बच्चों में बढ़ता संक्रमण का मामला चिंता का विषय : मामला जयपुर के जय श्री पेरीवाल स्कूल का है. यहां एक साथ 11 बच्चों के संक्रमित होने के बाद स्कूल 4 दिन तक बंद रहेगा. वहीं इससे पहले सवाई मानसिंह स्कूल में भी दो छात्र कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे. ऐसे स्कूलों से कई मामले सामने आए हैं. मानसरोवर स्थित नीरजा मोदी स्कूल की एक छात्रा संक्रमण की चपेट में आई थी. इसके अलावा महापुरा स्थित जयश्री पेरीवाल स्कूल में पहले कक्षा 5 का एक छात्र संक्रमण की चपेट में आ गया था. ऐसे में बच्चों में बढ़ता संक्रमण का मामला चिंता का विषय बनता जा रहा है.

सोमवार को सामने आए 22 केस :  प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. करीब 3 महीने बाद एक बार फिर संक्रमित मरीजों की संख्या का ग्राफ प्रदेश में बढ़ा है. सोमवार को राजस्थान में कोरोना के 22 नए मामले देखने को मिले हैं. चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के 22 नए मामले आए. इनमें अकेले जयपुर से 11 संक्रमण के मामले देखने को मिले हैं.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next