एप डाउनलोड करें

Stock Market Opening : मामूली उछाल के बाद सेंसक्स में गिरावट जारी

निवेश Published by: Paliwalwani Updated Tue, 24 May 2022 11:08 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 19 अंक तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 11 अंकों की तेजी के साथ खुला है. उसके बाद मामूली बढ़त हासिल करते ही थोड़ी देर में गिरावट का दौर जारी हो गया. फिलहाल 182 पांईट की गिरावट दर्ज हुई.

कैसे रही बाजार की शुरुआत

आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत शानदार मामूली तेजी के साथ हुई है. फिलहाल सेंसेक्स 109 अंक की उछाल के साथ 54,397 पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी 35 अंक यानी 0.15 फीसदी की तेजी के बाद 16,248 पर ट्रेड कर रहा है. बाजार खुलने के बाद सेंसेक्स निफ्टी में और तेजी देखी गई. लेकिन फिर बाजार लाल निशान में आ गया. अब बाजार सीमित दायरे में कभी हरे तो कभी लाल निशान में ट्रेड कर रहा है. 

सेंसेक्स निफ्टी की कैसी है चाल

सेंसेक्स के 30 शेयरों में 20 हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं तो 10 लाल निशान में कारोबार कर रहे. आज निफ्टी के 50 में से 32 शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं तो 18 लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. बाजार में बैंकिंग, ऑटो, मेटल्स, एनर्जी स्टॉक्स में तेजी है तो आईटी, फार्मा सेक्टर और एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next