एप डाउनलोड करें

Stock Market : सिर्फ 1 साल में 1 लाख को 25 लाख रुपये बना दिया

निवेश Published by: Paliwalwani Updated Wed, 31 Aug 2022 07:04 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

शेयर बाजार (Stock Market) भी गजब की जगह है। यहां कुछ समय में ही वारे-न्‍यारे हो जाते हैं। यह भी एक सच है कि चपत लगते भी देर नहीं लगती है। लेकिन, देखने में आया है जो अध्‍ययन करके लंबे समय के लिए इक्विटी में निवेश करते हैं, उन्‍हें फायदा होता है। बीते एक साल में कई शेयरों ने निवेशकों को छप्‍परफाड़ रिटर्न दिया है। ऐसे ही शेयरों में अंबर प्रोटीन इंडस्‍ट्रीज (Ambar Protein Industries) भी शामिल है। सिर्फ एक साल पहले अगर आपने इस कंपनी में एक लाख रुपये का निवेश किया होता तो आज की तारीख में यह 25 लाख रुपये बन चुका होता। पिछले एक साल से इस शेयर को पंख लगे हुए हैं। वहीं, बीते कुछ महीनों में इसने बार-बार अपना अपर-सर्क‍िट छुआ है।

मंगलवार को अंबर प्रोटीन इंडस्‍ट्रीज के शेयर ने करीब 5 फीसदी की बढ़त दर्ज की। सोमवार को यह 303.65 रुपये पर बंद हुआ था। मंगलवार को यह 318.80 पर मजबूत खुला। 5 फीसदी का अपर सर्किट लगने के बाद इसमें कारोबार रोक दिया गया। पिछले कुछ सत्रों में इसने कई बार अपना अपर सर्किट छुआ है। सोमवार को जब बाजार में तेज गिरावट थी तब भी यह शेयर हवा से बात कर रहा था।

कई महीनों से बार-बार अपर-सर्किट छूने के कारण सिर्फ एक साल में यह शेयर 2400 फीसदी से ज्‍यादा उछल चुका है। इसका मतलब है कि अगर आपने ने एक साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो आज की तारीख में यह 25 लाख रुपये हो गया होता। पिछले छह महीने में इस शेयर ने करीब 925 फीसदी की छलांग लगाई है। इसने सिर्फ एक महीने में शेयरधारकों को 140 फीसदी रिटर्न दिया है।

मार्केट में कंपनी की हैसियत 174.60 करोड़ रुपये है। कंपनी में प्रमोटरों की हिस्सेदारी 74.97 फीसदी है। इसके उलट गैर-संस्‍थागत निवेशकों की हिस्‍सेदारी 25.03 फीसदी है। अंबर प्रोटीन इंडस्‍ट्रीज की नींव 1992 में अहमदाबाद में रखी गई थी। यह गुजरात के लोगों को प्रीमियम खाद्य तेल की बिक्री करती है। ब्रांड नेम 'अंकुर' के तहत इसकी बिक्री होती है। कंपनी रिफाइंड कॉटनसीड, सनफ्लावर, सोयाबीन और कॉर्न ऑयल की पेशकश करती है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next