एप डाउनलोड करें

आज शेयर दिखा सकते हैं तेजी : इन पर रखें अपनी नजर

निवेश Published by: Paliwalwani Updated Tue, 23 Nov 2021 10:49 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

सोमवार को सेंसेक्स 1,170 अंक का गोता लगा गया. यह करीब सात माह में सेंसेक्स में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,170.12 अंक यानी 1.96 प्रतिशत के नुकसान के साथ 58,465.89 अंक पर आ गया. सेंसेक्स में लगातार चौथे कारोबारी सत्र में गिरावट आई. यह दो माह में सेंसेक्स का सबसे निचला बंद स्तर है. 12 अप्रैल के बाद यह एक दिन में सेंसेक्स की सबसे बड़ी गिरावट है. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 348.25 अंक यानी 1.96 प्रतिशत टूटकर 17,416.55 अंक पर बंद हुआ. हम आपको बता रहे हैं कि मंगलवार को किन स्टॉक्स पर नजर रखनी है :

Upper Circuit Stocks : टीटीएमएल, ब्राइटकॉम ग्रुप, ट्राइडेंट, गोल्डस्टोन टेक्नोलॉजी, कोटायार्क इंडस्ट्रीज और लाइका लैब के शेयर बाजारों से बेहतर प्रदर्शन करते नजर आए. सोमवार को ये शेयर अपर सर्किट में बंद नजर आए. ये ट्रेंडिंग शेयर मंगलवार को फोकस में रहेंगे.

Indian Terrain Fashions : इंडियन टेरेन फैशन के शेयर पिछले चार कारोबारी सत्रों में से प्रत्येक में तेजी के साथ बंद हुए हैं. भारतीय टेरेन फैशन के शेयरों में तेजी आई है. आरएसआई और शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज काउंटर में तेजी का संकेत देते हैं.

Sirca Paints : सोमवार के कारोबारी सत्र में सिरका पेंट्स के शेयरों में 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई. 16 नवंबर के कारोबारी सत्र में कंसॉलिडेशन ब्रेकआउट करने के बाद सिर्का पेंट्स के शेयरों में बढ़त के साथ कारोबार होता दिख रहा है. आरएसआई 70 से ऊपर है और सिर्का पेंट्स के शेयर 9डी एसएमए स्तरों से ऊपर कारोबार कर रहे हैं. सिर्का पेंट्स के शेयरों में मंगलवार को तेजी के नजरिए से देखा जाएगा.

Price Volume Breakout : वेदांता, वोडाफोन आइडिया, हैट्सन एग्रो, इंजीनियर्स इंडिया, सोलर इंडस्ट्रीज और गोदरेज इंडस्ट्रीज के शेयरों में कमजोर बाजार के दिन कारोबार में तेजी देखी गई, साथ ही वॉल्यूम में तेजी देखी गई. मंगलवार के कारोबारी सत्र में बीएसई 500 इंडेक्स के इन घटकों में कीमतों में गिरावट खरीदारों को आकर्षित कर सकती है.     

Dhunseri Investments : धनसेरी निवेश के शेयरों ने सोमवार को वॉल्यूम में भारी उछाल के साथ मूल्य मात्रा ब्रेकआउट प्रदर्शित किया. धनसेरी इन्वेस्टमेंट्स के शेयर सोमवार को ऑल टाइम हाई के करीब देने में कामयाब रहे. 70 से ऊपर आरएसआई के साथ प्राइस वॉल्यूम ब्रेकआउट और ऑल-टाइम हाई क्लोजिंग.

(यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें.)

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next