एप डाउनलोड करें

Share Market : एक साल में तीन गुना हो गया निवेशकों का पैसा, इस कंपनी ने अडानी ग्रुप के स्‍टॉक से भी अधिक दिया रिटर्न

निवेश Published by: Paliwalwani Updated Wed, 06 Jul 2022 02:05 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

कोविड काल के दौरान अडानी ग्रुप की कंपन‍ियों ने शेयर बाजार में उछाल दर्ज की थी। अडानी गैस, अडानी ट्रांसमिशन, अडानी पावर और अडानी ग्रीन ने निवेशकों को मालमाल किया। हालाकि इसके बाद 2022 के दौरान अडानी ग्रुप के स्‍टॉक की गति धीमी हुई है। फिर भी पिछले एक साल में इन स्‍टॉक ने 94.54 से 175.64 फीसद तक रिटर्न दिया है।

वहीं आज एक ऐसे स्‍टॉक के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जिसने कम समय में ही निवेशका पैसा तीन गुना कर दिया है और इसके स्‍टॉक अडानी ग्रुप के स्‍टॉक से अधिक रिटर्न दे चुके हैं। यह Brightcom Group के शेयर हैं, जिन्‍होंने एक साल के दौरान निवेशकों के पैसे को तीन गुना कर दिया है।

5 जुलाई को ब्राइटकाम ग्रुप के शेयर 4.93 फीसद उछलकर 36.20 रुपये पर बंद हुए थे। वहीं आज 10:30 पर 4.97के उछाल के साथ 38 रुपए कीमत पर पहुंच गए हैं। गौरतलब है कि अडानी गैस 2441.45 रुपए, अडानी ट्रांसमिशन 2476.30 रुपए, अडानी पावर 262.75 रुपए और अडानी ग्रीन 1876.40 रुपए पर है।

Brightcom Group के शेयर हिस्‍ट्री

Brightcom Group ने पिछले एक साल में 192.31 फीसद, 3 साल में 1717.27 फीसद और पांच साल में 885.84 फीसद का रिटर्न दिया है। इसका 52 हफ्ते का हाई 122.88 और लो 11.83 रुपये है।

अडानी ग्रुप के शेयर हिस्‍ट्री

वहीं अडानी गैस ने पिछले एक साल में 175.64 और पिछले 3 साल में 1340.36 फीसद का रिटर्न दिया है। इसके एक साल का हाई स्‍तर 2740 रुपए और लो स्‍तर 774.95 रुपए है। अडानी ट्रांसमिशन ने एक साल में 172.6 फीसद का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले 3 साल में 999.36 और 5 साल में 1842.2 फीसद उछला है।

अडानी पावर

इसके अलावा एक साल में अडानी पावर ने 146 और 3 साल में 312.8 फीसद का रिटर्न दिया है, जबकि 5 सालों में इसने 815.51 फीसद की छलांग लगाई। इसका 52 हफ्ते का हाई 344.50 और लो 70.35 रुपये है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next