एप डाउनलोड करें

सेंसेक्स 1920 अंक टूटा, निफ्टी 16,505 के नीचे : भारतीय शेयर बाजार बिखर गया

निवेश Published by: Paliwalwani Updated Thu, 24 Feb 2022 10:57 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

मुंबई : आज लगातार सातवें दिन गिरावट में है. यूक्रेन को लेकर बने हालात से दुनिया भर के बाजारों में इन्वेस्टर्स बिकवाली कर रहे हैं. इससे मार्केट की हालत कर दी. बाजार प्री-ओपन सेशन में ही बता रहा था कि आज भारी बिकवाली होने वाली है. प्री-ओपन सेशन में बीएसई सेंसेक्स 1,890 अंक यानी 3.15 फीसदी से भी ज्यादा गिरा हुआ था. एनएसई निफ्टी भी 555 अंक से ज्यादा के नुकसान में था. जैसे ही बाजार खुला, सेंसेक्स 13 सौ अंक से ज्यादा की गिरावट में रहा. सुबह बाजार खुलने के बाद सेंसेक्स 55,750 अंक के आस-पास कारोबार कर रहा था. निफ्टी 350 अंक से ज्यादा गिरकर 16,700 से भी नीचे आ चुका था.

घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) में आज कोहराम मचा हुआ है और यूक्रेन-रूस (Ukraine-Russia War) के बीच युद्ध शुरू हो जाने की खबरों से बाजार में चौतरफा बिकवाली देखी जा रही है. प्री-ओपनिंग में ही बाजार 3 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है. आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) का शेयर खुलते ही 4 फीसदी नीचे आ गिरा है. सभी सेक्टोरियल इंडेक्स (Sectorial Index) गिरावट के लाल निशान में डूबे हैं.

चौतरफा बिकवाली से बाजार में ब्लड बाथ

शेयर बाजार में चौतरफा बिकवाली और घबराहट के सेंटीमेंट से लाल निशान छाया हुआ है और निफ्टी के 50 में से 50 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. बैंक निफ्टी करीब 1000 अंक टूटकर 2.69 फीसदी की गिरावट के साथ 36422 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. बैंक निफ्टी के सभी 12 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.

गिरने वाले शेयर्स

टाटा मोटर्स 5.23 फीसदी की जबरदस्त गिरावट पर है और टेक महिंद्रा 4.44 फीसदी टूटा है. अदानी पोर्ट्स में 4.32 फीसदी की जोरदार गिरावट है और जेएसडब्ल्यू स्टील 4 फीसदी फिसला है. इंडसइंड बैंक 3.86 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है. 

इससे पहले बुधवार को घरेलू शेयर बाजार ने अच्छी शुरुआत तो की, लेकिन शाम होते होते सारी तेजी हवा हो गई थी. दिन का कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों नुकसान में रहे थे. जब कारोबार समाप्त हुआ तब सेंसेक्स 68.62 अंक (0.12 फीसदी) गिरकर 57,232.06 अंक पर रहा था. एनएसई निफ्टी भी 28.95 अंक (0.17 फीसदी) के नुकसान के साथ 17,063.25 अंक पर रहा था. इस तरह लगातार छठे दिन बाजार गिरकर बंद हुआ था.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next