एप डाउनलोड करें

पोस्ट ऑफिस स्कीम : नेशनल सेविंग्स मंथली इनकम अकाउंट खोलकर आप भी हर महीने कर सकते हैं कमाई, जानें

निवेश Published by: Paliwalwani Updated Sun, 23 Jan 2022 10:38 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

बढ़ती महंगाई के बीच अगर आप कहीं ऐसी जगह निवेश करना चाह रहे हैं जहां आपको अच्छा रिटर्न मिले और आपको मंथली इनकम होती रहे, तो पोस्ट ऑफिस का नेशनल सेविंग्स मंथली इनकम अकाउंट आपके लिए सही रहेगा। इसमें आपको 6.6सालाना ब्याज दिया जा रहा है। हम आपको इसके बारे में बता रहे हैं।

कितने रुपए से खोल सकते हैं अकाउंट?

इस स्कीम के तहत अकाउंट को मिनिमम 1000 रुपए से खुलवा सकते हैं। अगर आपका अकाउंट सिंगल है तो आप 4.5 लाख रुपए तक अधिकतम जमा कर सकते हैं। वहीं अगर आपका ज्वाइंट अकाउंट है तो इसमें अधिकतम 9 लाख रुपए जमा किए जा सकते हैं। खास बात है कि स्कीम के पूरा होने के बाद आपको आपके पूरे पैसे भी वापस मिल जाएंगे।

कितना रहता है मैच्योरिटी पीरियड?

इसका मैच्योरिटी पीरियड 5 साल है। 5 साल बाद अपने पैसों को फिर इसमें निवेश कर सकते हैं। यानी स्कीम पूरी होने पर आपकी पूरी जमा पूंजी मिल जाती है जिसे आप दोबारा इस योजना में निवेश कर मंथली आय का साधन बनाए रख सकते हैं।

इसमें 6.6सालाना ब्याज मिल रहा है। सालाना मिलने वाले ब्याज को 12 महीनों में बांट दिया जाता है और वह अमाउंट आपको हर महीने मिलता रहता है। अगर आप मंथली पैसा न निकालें तो वह आपके पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट में रहेगी और मूलधन के साथ इन पैसों को भी जोड़कर आपको आगे ब्याज मिलेगा।

क्या मैच्योरिटी से पहले पैसा निकाल सकते हैं?

मैच्योरिटी के पहले पैसा निकालने की जरूरत हो तो यह सुविधा अकाउंट के 1 साल पूरा होने पर मिल जाती है। 1 साल से 3 साल तक पुराने अकाउंट होने पर, उसमें जमा रकम में से 2काटकर बाकी रकम आपको वापस मिलती है। 3 साल से ज्यादा पुराना अकाउंट होने पर, 1काटकर बची रकम वापस मिलती है।

कितना मिलेगा रिटर्न?

इस योजना के तहत अगर आप 4.5 लाख रुपए का निवेश करते हैं तो अब आपको 6.6सालाना ब्याज दर के हिसाब से सालाना 29700 रुपए यानी 2475 रुपए महीना ब्याज मिलेगा। वहीं अगर आप इसमें ज्वाइंट अकाउंट के तहत 9 लाख का निवेश करते हैं तो आपको 59,400 रुपए सालाना यानी 4950 रुपए महीना का ब्याज मिलेगा।

कौन खोल सकता है अकाउंट?

इस खाते को किसी नाबालिग के नाम पर और 3 वयस्कों के नाम पर जॉइंट अकाउंट भी खोला जा सकता है। 10 साल से ज्यादा उम्र के माइनर के नाम भी अभिभावक की देखरेख में खाता खोला जा सकता है।

कैसे खोलें खाता?

  • इसके लिए सबसे पहले पोस्ट ऑफिस में बचत खाता खोलना होगा।
  • इसके बाद पोस्ट ऑफिस से नेशनल सेविंग्स मंथली इनकम अकाउंट के लिए एक फॉर्म भरना होगा।
  • फॉर्म के साथ अकाउंट खोलने के लिए तय रकम के लिए कैश या चेक जमा करें।
  • इसके बाद आपका खाता खुल जाएगा।
और पढ़ें...
विज्ञापन
Next