एप डाउनलोड करें

Personal Finance : पहली सैलरी से ही शुरू करें करोड़पति बनने का प्लान, ये है रास्ता

निवेश Published by: Pushplata Updated Tue, 16 Aug 2022 05:31 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

करोड़पति बनाना हर किसी का सपना होता है। शुरुआत में सही ढंग से योजनाबद्ध तरीके से निवेश किया जाए, तो बेहद कम समय में भी आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। एक्सपर्ट कहते हैं कि निवेश की शुरुआत किसी भी व्यक्ति को जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी करनी चाहिए। इसका फायदा यह होता है कि आपके निवेश को बढ़ने के लिए समय जाता है।

एप्सिलोन मनी के सीईओ और को-फाउंडर अभिषेक देव का कहना है कि अगर निवेश जल्दी शुरू करने की बात करें, तो पहली सैलरी से अच्छा कुछ भी नहीं होता। पहली सैलरी अनुशासित तरीके से निवेश करने का एक बेहतर मौका होता है। लंबी अवधि के नजरिए से अपने बड़े खर्चों को ध्यान में रखते हुए हर महीने सैलरी का कुछ हिस्सा निवेश करना चाहिए।

इसके लिए सबसे बेहतर बिकल्प एसआईपी होती है। हमारे पास इक्विटी और बैलेंस फंड का एक पोर्टफोलियो होना चाहिए। इसके लिए हमें पूरे सोच- विचार के बाजार की परिस्थितियों के हिसाब से अच्छे फंड खोजने चाहिए। इसके लिए आप अपने वित्तीय सलहाकार की मदद ले सकते हैं। म्यूच्यूअल फंड लेने के बाद आपको साल दर साल रिव्यू करना होता है, जिससे आप तय कर पाएं कि आपको अपनी एसआईपी को बढ़ाना है या फिर कम करना है।

10 साल में करोड़पति बनने का प्लान

हम इसके बारे में पहले ही चर्चा कर चुके हैं कि करोड़पति बनने के लिए कैसे हमें निवेश करने जरुरत है। अब बताते हैं कि 10 साल में एक करोड़ रुपए की पूंजी जमा करने के लिए क्या करना होगा? उदाहरण: आपको हर महीने 45,000 रुपए अगले 10 सालों के लिए एसआईपी में निवेश करने होंगे। इतिहास के आधार पर बात करें, तो आमतौर पर म्यूच्यूअल फंड 12 फीसदी का वार्षिक रिटर्न देते है। (45,000*12*10) के हिसाब में निवेश किए जाए, तो यह रकम बढ़कर 1.04 करोड़ हो जाएगी। ऐसे में आप केवल 33 लाख रुपए निवेश करेंगे और 71 लाख रुपए का फायदा होगा। एसआईपी के जरिए निवेश में आपको हमेशा याद रखना कि पहले के कुछ सालों में आपको सब्र रखना है क्योंकि कंपाउंडिंग का असर हमेशा आखिरी के सालों में दिखाई देता है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next