एप डाउनलोड करें

OTT Adda: ‘सेक्टर 36’ से भी खतरनाक हैं Netflix पर मौजूद ये 5 सस्पेंस थ्रिलर फिल्में, हर एक सीन देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे...

निवेश Published by: PALIWALWANI Updated Mon, 17 Mar 2025 11:23 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

Suspense Thriller Movies On Netflix: हाल ही में आईफा हुआ, जिसमें डिजिटल अवॉर्ड विनर की लिस्ट में विक्रांत मैसी और कृति सेनन का नाम शामिल था। अभिनेता को उनकी फिल्म ‘सेक्टर 36’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला, तो वहीं कृति को उनकी मूवी ‘दो पत्ती’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था। दोनों स्टार्स की फिल्मों में जो एक चीज कॉमन थी, वो यह कि ये दोनों ही मूवी थ्रिलर थी। ऐसे में जाहिर है कि लोगों को उनका अभिनय तो पसंद आया ही, साथ ही यह दोनों मूवीज भी बेहतरीन थीं।

यह तो सच ही है कि अगर किसी मूवी में कोई सस्पेंस या थ्रिलर दर्शकों को नहीं देखने को मिलेगा, तो उन्हें वह कैसे पसंद आएगी। ऐसे में अब अगर आप इन जैसी फिल्मों की तरह हीपर और मूवीज देख रहे हैं, तो चलिए हम आपको 5 बेस्ट फिल्मों के बारे में बताते हैं, जिन्हें आईएमडीबी पर भी अच्छी रेटिंग मिली हुई है।

मिसेज सीरियल किलर (Mrs. Serial Killer)

साल 2020 में रिलीज हुई ये एक थ्रिलर-ड्रामा फिल्म है, जिसे शिरीष कुंदर ने डायरेक्ट किया है। इस मूवी में मनोज बाजपेयी, जैकलीन फर्नांडिस और लीड रोल में दिखाई दिए हैं। वहीं, इसकी कहानी की बात करें, तो इसमें एक मशहूर डॉक्टर को सीरियल किलिंग के आरोप में पुलिस गिरफ्तार कर लेती है, जिसके बाद डॉक्टर की पत्नी अपने पति की बेगुनाही साबित करने के लिए हर प्रयास करती है। फिर आगे क्या होता है ये तो आपको मूवी देखने के बाद ही पता चलेगा। इस पर आराम से देखा जा सकता है।

अनेक (Anek)

साल 2022 में रिलीज हुई मूवी ‘अनेक’ फुल ऑन एक्शन थ्रिलर है, जो आपको अपनी सीट न छोड़ने के लिए मजबूर कर देगी। अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आयुष्मान खुराना समेत कई स्टार्स दिखाई दिए हैं। इसकी कहानी की बात करें, तो इसमें एक्टर ने एक अंडर कवर एजेंट की भूमिका निभाई है, जो छुप छुपाकर अपनी तरफ से एक समानांतर अलगाववादी शख्स तैयार करता है, लेकिन मुख्य रूप से उसकी भूमिका सरकार के लिए अलगाववादी ताकतों के साथ एक शांति वार्ता की तैयारी की है। अब देखना होगा कि क्या वो इस काम में सफल होगा? इसे भी नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है, जिसे आईएमडीबी पर 6.4 की रेटिंग मिली है।

बदला (Badla)

साल 2019 में रिलीज हुई ये एक क्राइम थ्रिलर मूवी है, जिसमें तापसी पन्नू औरसमेत कई स्टार्स दिखाई दिए हैं। इस फिल्म की कहानी आपको काफी पसंद आने वाली है। यहां तक कि इस मूवी आईएमडीबी पर 7.7 की रेटिंग मिली हुई है, जिसे नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।

रात अकेली है (Raat Akeli Hai)

नवाजुद्दीन सिद्दीकी और राधिका आप्टे स्टारर ये मर्डर मिस्ट्री फिल्म ‘रात अकेली है’ भी बेहद रोचक तरीके से महिला शोषण के मुद्दे को उजागर करती है। इसकी कहानी ठाकुर परिवार के मुखिया की हत्या से शुरू होती है, जिसमें शक के दायरे में उसी परिवार के लोग आते हैं। पितृसत्ता और महिलाओं के खिलाफ हो रहे घरेलू शोषण पर प्रहार करती ये मूवी काफी अच्छी है। इसे 7.2 की रेटिंग मिली हुई है, जिसे नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।

धोखा: राउंड डी कॉर्नर (Dhokha: Round D Corner)

‘धोखा: राउंड द कॉर्नर’ है में आर माधवन, खुशहाली कुमार और अपारशक्ति खुराना जैसे कई शानदार कलाकार हैं। इन तीनों ने फिल्म में इतना दमदार रोल निभाया है कि आखिर तक आप ये नहीं पता लगा पाएंगे कि इन तीनों में से कौन और किसके खिलाफ रच रहा है। इसे भी नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next