एप डाउनलोड करें

नया नियम : ATM से बिना कार्ड के ही UPI ऐप के जरिए निकाल सकेंगे पैसा : जानें इसकी पूरी प्रोसेस

निवेश Published by: Paliwalwani Updated Thu, 26 May 2022 11:13 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आप जल्द ही बैंक ATM से बिना कार्ड के पैसा निकाल सकेंगे। RBI ने बिना कार्ड के किसी भी ATM से पैसे निकालने को लेकर नया नियम जारी किया है। यह सुविधा देश के सभी बैंक और ATM मशीनों में होगी। रिजर्व बैंक ने 19 मई को एक सर्कुलर जारी कर सभी बैंकों से यह सुविधा जल्द शुरू करने को कहा है। सर्कुलर में RBI ने कहा है कि सभी बैंक, ATM नेटवर्क और व्हाइट लेबल ATM ऑपरेटर्स (WLAOs) अपने ATM पर इंट्रॉपरेबल कार्डलेस कैश विड्रॉल (ICCW) की सुविधा उपलब्ध कराएं। इस सुविधा का लाभ UPI के जरिए लिया जा सकता है।

क्या है ये सिस्टम?

ATM से पैसा निकालने के लिए कार्ड की जरूरत नहीं होगी। यह सुविधा 24×7 पूरे देश में उपलब्ध रहेगी। इस सिस्टम के जरिए मोबाइल पिन जनरेट करना होगा। कैश लेस कैश विड्रॉल सुविधा में UPI के जरिए ट्रांजैक्शन पूरा होगा। यह सुविधा सिर्फ खुद से पैसा निकालने पर रहेगी। अभी तक सभी बैंकों में यह सुविधा नहीं है। इसमें 5 हजार की ट्रांजैक्शन लिमिट है।

कैसे काम करेगा ये सिस्टम?

  • इसमें आपको ATM मशीन पर जाकर उस पर विड्रॉल का ऑप्शन चुनना होगा।
  • इसके बाद ATM की स्क्रीन पर UPI का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद ATM पर QR कोड डिस्प्ले होगा।
  • अपने मोबाइल में उपलब्ध UPI पेमेंट ऐप को खोंले और उससे ये QR कोड स्कैन करें।
  • इसके बाद आपको जितना पैसा निकालना है वो भरें।
  • इसके बाद आपको अपना UPI पिन भरकर प्रोसीड बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपका पैसा ATM से विड्रॉल हो जाएगा।
और पढ़ें...
विज्ञापन
Next