एप डाउनलोड करें

LOAN हुआ महंगा : RBI के फैसले के बाद ICICI बैंक से लोन लेना हुआ महंगा, बढ़ जाएगी आपकी EMI

निवेश Published by: Pushplata Updated Fri, 15 Jul 2022 03:04 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने रेपो रेट (Repo Rate) में 50 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया था। आरबीआई के इस फैसले के बाद अनुमान के मुताबिक बैंकों ने भी ब्याज दरों में बढ़ोतरी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में प्राइवेट सेक्टर के ICICI बैंक ने लेंडिंग रेट यानी उधारी दर में 50 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है। देश के दूसरे सबसे बड़े प्राइवेट बैंक ने लेंडिंग रेट को 50 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 8.60कर दिया है। लेंडिंग रेट की नई दरें 8 जून 2022 से प्रभावी रहेंगी। 

क्या होगा असर? 

लेंडिंग रेट बढ़ने का मतलब हुआ कि होम लोन, ऑटो लोन की EMI बढ़ जाएगी। बता दें कि रेपो रेट में इजाफे से पहले पर्सनल लोन पर 10.50से 19 प्रतिशत तक ब्याज देना पड़ता है। ऑटो लोन पर 7.35से 8.50तक ब्याज और गोल्ड लोन पर 10से 19.8ब्याज देना पड़ता है। रेपो रेट में इजाफे के बाद अब इन सभी लोन पर 50 बेसिस प्वाइंट के हिसाब से बढ़ोतरी होने की संभावना है। आपको बता दें कि हाल ही में ICICI बैंक ने MCLR में भी परिवर्तन किया है। नई दरें 1 जून 2022 से प्रभावी रहेंगी।

पंजाब नेशनल बैंक ने की नई दरें क्या होंगी? 

अब पीएनबी का एक वर्षीय एमसीएलआर 7.25 प्रतिशत से बढ़कर 7.40 प्रतिशत हो गया है। बैंक के अधिकांश कर्ज एमसीएलआर पर ही आधारित होते हैं लिहाजा उन कर्जों की किस्तें भी अब बढ़ जाएंगी। इसी तरह एक दिन, एक महीना और तीन महीना वाला एमसीएलआर 0.15 प्रतिशत बढ़कर क्रमशः 6.75 प्रतिशत, 6.80 प्रतिशत और 6.90 प्रतिशत हो गया है। वहीं छह महीने का एमसीएलआर बढ़कर 7.10 प्रतिशत हो गया है। इसी के साथ तीन वर्षीय एमसीएलआर भी 0.15 प्रतिशत बढ़कर 7.70 प्रतिशत हो गया है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next