एप डाउनलोड करें

भारतीय जीवन बीमा निगम : LIC की कन्यादान पॉलिसी में रोजाना जमा करें 130 रुपये, मैच्योरिटी पर मिलेंगे 27 लाख रुपये, यहां पढ़ें डिटेल्स

निवेश Published by: Paliwalwani Updated Fri, 11 Feb 2022 02:55 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

एक पॉलिसी भारतीय जीवन बीमा निगम ने बेटियों के लिए शुरू की, जिसका नाम है कन्यादान पॉलिसी। एलआईसी की इस पॉलिसी में आप अपनी बेटी के जन्म के साथ ही विवाह के लिए पैसा जोड़ना शुरू कर सकते है और जब बेटी की उम्र विवाह योग्य होगी तो आपको मैच्योरिटी में 27 लाख रुपये तक मिल सकते हैं। आइए जानते है एलआईसी की कन्यादान पॉलिसी के बारे में…

कितने रुपये देना होगा प्रीमियत – एलआईसी की कन्यादान पॉलिसी में रोजाना 130 रुपये के हिसाब से अगर निवेश किया जाता है तो सालाना 47,450 रुपये होगा। वहीं इस पॉलिसी में निवेशक को मैच्योरिटी के तीन साल पहले तक प्रीमियम का भुगतान करना होगा। जिसके बाद पॉलिसी में एक रुपये भी निवेश करने की जरूरत नहीं होती। 25 साल बाद कन्यादान पॉलिसी के मैच्योर होने पर आपको 27 लाख रुपये तक का अमाउंट दिया जाता है। वहीं इस पॉलिसी को पैसो की जरूरत पड़ने पर 13 साल में प्रीमैच्योर भी कराया जा सकता है।

कन्यादान पॉलिसी के फायदे – की इस पॉलिसी में किसी वजह से पिता या अभिभावक की दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है तो एलआईसी की ओर से एकमुश्त 10 लाख रुपये दिए जाते हैं। वहीं पॉलिसी का प्रीमियम से भी छूट मिलती है। अगर मृत्यु सामान्य वजहों से होती है तो एकमुश्त 5 लाख रुपये दिए जाते हैं और हर साल 50 हजार रुपये का भुगतान किया जाता है। साथ ही मैच्योरिटी के बाद पूरा पैसा दे दिया जाता है। इसके साथ ही इस पॉलिसी में इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत एक लाख 50 हजार रुपये तक के निवेश पर टैक्स में छूट मिलती है।

कौन ले सकता है कन्यादान पॉलिसी – निगम की कन्यादान पॉलिसी को 18 से 50 साल तक की उम्र के पिता अपनी बेटी के लिए ले सकते हैं। वहीं इस पॉलिसी के अनुसार बेटी की उम्र 1 से 10 साल के बीच में होनी चाहिए। अगर ये दोनों मापदंड पूरे होते हैं तो आप भी एलआईसी की कन्यादान पॉलिसी ले सकते हैं।

कन्यादान पॉलिसी के चाहिए ये दस्तावेज – एलआईसी की कन्यादान पॉलिसी लेने के लिए आवेदक के पास आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, बेटी का जन्म प्रमाण पत्र जैसे अहम दस्तावेज होने चाहिए। इन्हीं दस्तावेजों के आधार पर एलआईसी की कन्यादान पॉलिसी का लाभ आवेदक को मिलता है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next