एप डाउनलोड करें

LIC की पॉलिसी! जमा करें सिर्फ 44 रुपये और पाएं 27 लाख से ज्यादा : जानिए क्या है उमंग पॉलिसी?

निवेश Published by: Paliwalwani Updated Sun, 27 Nov 2022 01:10 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

LIC Jeevan Umang Policy : LIC की जीवन उमंग पॉलिसी ( LIC Jeevan Umang Policy ) एक बंदोबस्ती योजना है, जिसमें आपको बीमा के साथ मैच्योरिटी राशि भी मिलती है। इस योजना की कई शानदार विशेषताएं हैं। आइए जानते हैं इस पॉलिसी के बारे में।

27.60 लाख की राशि मिलेगी

  • अगर आप इस पॉलिसी में हर महीने 1302 रुपये का प्रीमियम भरते हैं तो एक साल में यह रकम 15,298 रुपये हो जाती है।
  • अगर इस पॉलिसी को 30 साल तक चलाया जाए तो रकम बढ़कर करीब 4.58 लाख रुपये हो जाती है।
  • आपके द्वारा किए गए निवेश पर कंपनी 31वें साल से आपको हर साल 40 हजार का रिटर्न देना शुरू कर देती है।
  • 31 साल से 100 साल तक सालाना 40 हजार का रिटर्न लेते हैं तो करीब 27.60 लाख रुपए की रकम मिलती है।

LIC Insurance Policy: LIC में निवेश करने की सोच रहे ग्राहकों के लिए जरूरी खबर। सुरक्षित रिटर्न देने वाली एलआईसी समय-समय पर ग्राहकों के लिए जबरदस्त स्कीम पेश करती रहती है। इसी क्रम में एलआईसी की एक खास योजना है- जीवन उमंग पॉलिसी (LIC Jeevan Umang Policy) जिसमें निवेश कर आप अच्छा मुनाफा पा सकते हैं। इस योजना की कई शानदार विशेषताएं हैं। आइए जानते हैं इस शानदार पॉलिसी के बारे में।

जानिए क्या है उमंग पॉलिसी?

जीवन उमंग पॉलिसी ( LIC Jeevan Umang Policy ) में कई विशेषताएं हैं। यह योजना अन्य योजनाओं से कई मायनों में अलग है। इस पॉलिसी को 90 दिन से लेकर 55 साल की उम्र के लोग ले सकते हैं। इतना ही नहीं, यह एक बंदोबस्ती योजना है। इसमें मैच्योरिटी पर लाइफ कवर के साथ-साथ एकमुश्त रकम भी मिलती है। मेच्योरिटी पूरी होने के बाद हर साल आपके अकाउंट में फिक्स्ड इनकम आएगी। वहीं, पॉलिसीधारक की मृत्यु के बाद उसके परिवार के सदस्यों और नॉमिनी को एकमुश्त रकम मिलेगी। इस योजना की एक और खासियत है कि यह 100 साल तक का कवरेज प्रदान करती है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next