एप डाउनलोड करें

इस जबरदस्त स्‍कीम में करें सिर्फ 400 रुपये का निवेश, मैच्‍योरिटी पर मिलेगी 1 करोड़ से अधिक की धनराशि

निवेश Published by: Paliwalwani Updated Thu, 24 Mar 2022 12:22 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

पोस्ट ऑफिस से आप निवेश करके अच्छा रिटर्न ले सकते है| लेकिन कई लोगो को मालुम नहीं होता की अपने पैसे कौन सी स्कीम में लगाने चाहिए और कौन सी स्कीम में नहीं लगाने चाहिए| आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी स्कीम के बारेमे बताने जा रहे है, जिसमे आप 400 रुपये निवेश करके 1 करोड़ रुपये का रिटर्न प्राप्त कर सकते है| यह स्कीम आप किसीभी पोस्ट ऑफिस से शुरू कर सकते है|

पोस्ट ऑफिस एक स्कीम चला रही है, जिसका नाम है पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड| जिसमे निवेश करके आप अच्छी कमाई कर सकते है| इस स्कीम के तहत 7.1का रिटर्न सालाना मिलता है| इस योजना 15 साल के लिए होती है, अगर आपको पैसो की जरुरत न हो तो आप इसको आप 5-5 साल करके अधीर बढ़ा भी सकते है| बढ़ाने पर आपको अधिक चक्रवृध्धि ब्याज मिलता है|

400 रुपये निवेश करके ऐसे पाए 1 करोड़ रुपये

इस स्कीम के तहत सालाना आप अधिकतम 1.5 लाख रुपये निवेश कर सकते है| इसके ऊपर आपको 80c की छुट भी मिलती है| आप इस स्कीम में प्रति मास यानी की महीने के 12,500 रुपये और दिन के 400 रुपये भी निवेश कर सकते है| ऐसा करने पर आपको ज्यादा मुनाफा मिलता है|

18 लाख रुपये ब्याज पाने के लिए करे ऐसा

अगर आपको 18 लाख रुपये पाने है तो आपको 15 साल के लिए हर साल 1.5 लाख रुपये इस स्कीम में निवेश करने होंगे| 15 सालो तक ऐसा करने के बाद आपकी कुल निवेश करी गई राशी 22.50 लाख रुपये बन जायेगी| 15 साल बाद अगर आप इसमेसे पैसे निकाल देते है तो आपको 40.70 लाख रुपये मिलेंगे, यानी की आपको 18.20 लाख रुपये का लाभ होगा|

25 साल में 400 रुपये निवेश करके बनाये 1 करोड़ रुपये

अगर आप इस स्कीम में हर महीने 12,500 यानी की रोजाना 400 रुपये जमा करते है तो आपके सालाना 1.5 लाख रुपये हो जायेंगे| ऐसा आपको 25 वर्षो तक करना है| 25 वर्षो तक ऐसा करने पर आपने इस स्कीम के तहत 37.50 लाख रुपये निवेश कर दिए होंगे और उसके सामने आपको 62.50 लाख रुपये मिलेंगे| यानी की कुल आपको 1 करोड़ रुपये मिलेंगे|

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next