एप डाउनलोड करें

SBI Savings Fund में करें निवेश : 5 साल में मिलेगा 37% से अधिक रिटर्न

निवेश Published by: Paliwalwani Updated Mon, 04 Apr 2022 11:48 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

SBI Savings Fund : जब इन्वेस्टमेंट से कमाई की बात आती है। हर शख्स कम समय में अधिक मुनाफा कमाना चाहता है। शॉर्ट टर्म में अच्छे रिटर्न के लिए लोग म्यूचुअल फंड पर भरोसा करते हैं। जहां कम अवधि में अच्छा मुनाफा मिलता है। बाजार में कई तरह के म्यूचुअल फंड हैं। जहां कम अवधि में अच्छा रिटर्न मिल रहा है। हालांकि किसी भी फंड में निवेश करने से पहले, एक बार रिसर्च करना जरूरी है। अगर आप भी कहीं निवेश करने की योजना बना रहे हैं। तब हम आज आपकी मदद करेंगे। ऐसे म्यूचुअल फंड के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां 5 साल में 37से अधिक रिटर्न मिल रहा है। इस फंड का नाम एसबीआई सेविंग्स फंड-डायरेक्ट प्लान ग्रोथ (SBI Savings Fund Direct Plan Growth) है।

2004 में एसबीआई ने किया लॉन्च

स्टेट बैंक सेविंग्स फंड एक डेट मनी मार्केट फंड है। इसे बैंक ने 2004 में लॉन्च किया था। इस फंड का एसेट अंडर मैनेजमेंट 24756.98 करोड़ है। 30 मार्च 2022 को इसका एनएवी 35.5508 रुपए था। इस फंड ने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है।

कितनी मिली है रेटिंग

एसबीआई सेविंग फंड को रेटिंग एजेंसी क्रिसिल और वैल्यू रिसर्च ने 3 और 4 रेटिंग दी है। इस स्कीम में कम से कम 500 रुपए निवेश कर सकते हैं। इसमें कोई लॉक इन पीरियड नहीं है। जो लोग कम समय में अच्छा रिटर्न चाहते हैं। वह जोखिम उठा सकते हैं। वे इस फंड में इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं।

निवेश पर मिलेगा इतना रिटर्न

एक साल में एसबीआई सेविंग फंड ने 3.99 फीसद रिटर्न दिया है। दो साल में 9.88जबकि वार्षिक आधार पर 4.82 फीसदी रिटर्न दिया है। तीन साल में 18.35 प्रतिशत और पांच साल में 37.05रिटर्न दिया है। वहीं एसआईपी में एक वर्ष में 2.16, 2 साल में 4.37, 3 साल में 7.61 और 5 वर्ष में 15.85 प्रतिशत रिटर्न मिलता है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next