एप डाउनलोड करें

CUET Registration 2022: 6 अप्रैल 2022 से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन: परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी

निवेश Published by: Paliwalwani Updated Mon, 04 Apr 2022 10:22 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

CUET 2022-23: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नोटिफिकेशन जारी करके कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) रजिस्ट्रेशन की तारीख में बदलाव कर दिया है। सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in के माध्यम से यह जानकारी चेक कर सकते हैं। एनटीए द्वारा सीयूईटी के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 2 अप्रैल 202 से शुरू की जानी थी। हालांकि, रजिस्ट्रेशन लिंक अभी तक एक्टिवेट नहीं हुआ है।

CUET Registration 2022: 6 अप्रैल 2022 से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

आधिकारिक सूचना के अनुसार, एनटीए द्वारा CUET 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अब 6 अप्रैल से शुरू की जाएगी और उम्मीदवार इसके लिए 6 मई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इससे पहले रजिस्ट्रेशन करने की तारीख 2 अप्रैल से 30 अप्रैल 2022 तक निर्धारित की गई थी।एनटीए द्वारा यह परीक्षा जुलाई 2022 के पहले या दूसरे हफ्ते में आयोजित किए जाने की संभावना है। इस बार यह परीक्षा हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगू, मलयालम, गुजराती, बंगाली, पंजाबी, उर्दू , उड़िया और कन्नड़ सहित कुल 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर इन स्टेप्स के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।

उम्मीदवार यहां कर सकते हैं संपर्क

इस एंट्रेंस टेस्ट के माध्यम से देश के 45 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में अंडरग्रैजुएट कोर्सेज में दाखिला दिया जाएगा। यदि उम्मीदवार को किसी भी प्रकार की समस्या है तो वह एनटीए के हेल्पलाइन नंबर 011-40759000 या cuet-ug@nta.ac.in के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करें।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next