एप डाउनलोड करें

कोरोना काल में एफडी पर चाहते है जयदा ब्याज तो यहां इन्वेस्ट करे अपना पैसा, बैंकों में पैसे जमा करना भूल जाएंगे!

निवेश Published by: Paliwalwani Updated Mon, 10 Jan 2022 08:42 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

पिछली कुछ तिमाही में जमा पूंजी पर मिलने वाले ब्याज (Bank Interest Rates) पर तगड़ी मार पड़ी है। सिर्फ प्राइवेट बैंक ही नहीं, बल्कि बड़े-बड़े सरकारी बैंक भी अधिक से अधिक 5.5 फीसदी तक का ब्याज ही दे पा रहे हैं। ऐसे में आपके पैसों पर मिलने वाली कमाई घट गई है तो आप कुछ दूसरी जगहों पर इन पैसों को लगा सकते हैं और 7.75 फीसदी तक का ब्याज (3 Deposits Rated AAA Offering Up To 7.75Interest) पा सकते हैं। ये AAA रेटेड कंपनियां हैं, जो एफडी पर शानदार रिटर्न ऑफर (high interest rate of fd) कर रही हैं। हालांकि, यहां ध्यान रखने की बात है कि कंपनियों के फिक्स डिपॉजिट उतने सुरक्षित नहीं होते, जितने बैंक में होते हैं, लेकिन शेयर बाजार से तुलना की जाए तो ये कंपनियां AAA रेटेड होने के कारण अधिक सुरक्षित हैं।

1- श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस एफडी

इस कंपनी का फिस्क डिपॉजिट CRISIL की ओर से AAA रेटेड है। 5 साल के फिक्स डिपॉजिट पर 7.75 फीसदी तक का ब्याज मिल रहा है, जबकि 4 साल के फिक्स डिपॉजिट पर 7.60 फीसदी तक का ब्याज मिल रहा है। अगर आप 3 साल के लिए भी इस कंपनी में एफडी करते हैं तो 7.50 फीसदी तक का ब्याज मिल सकता है। कोरोना काल में बैंकों के ब्याज काफी कम हो गए हैं, ऐसे में ये एफडी एक अच्छा विकल्प है।

2- बजाज फाइनेंस फिक्स डिपॉजिट

बजाज फाइनेंस को CRISIL ने FAAA रेट किया है, जबकि ICRA ने MAAA रेट दिया है। कंपनी की ओर से 3, 4 और 5 साल के फिक्स डिपॉजिट पर 6.80 फीसदी का ब्याज ऑफर किया जा रहा है। वहीं एक साल की एफडी पर 5.65 फीसदी का ब्याज मिलता है। इस पर आप क्यूमुलेटिव ब्याज पा सकते हैं, या मासिक, तिमाही या फिर सालाना भुगतान भी पा सकते हैं। वरिष्ठ नागरिकों को 0.25 फीसदी का अतिरिक्त ब्याज मिलेगा।

3- पीएनबी हाउसिंग की एफडी

PNB housing के फिक्स्ड डिपॉजिट को Crisil ने AAA रेट किया है। इस कंपनी में 5 साल की एफडी करने पर 6.85 फीसदी का ब्याज मिल रहा है, वहीं 2 और 3 साल की एफडी पर 6.15-6.60 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है। 1 साल की एफडी पर कंपनी 5.75 फीसदी का ब्याज दे रही है। वरिष्ठ नागरिकों को 0.25 फीसदी अधिक ब्याज मिल रहा है। कोरोना काल में ये भी एक अच्छा विकल्प है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next