एप डाउनलोड करें

आसमान छूटे सोने के भाव में निवेश कितना सही? जाने एक्सपर्ट्स से

निवेश Published by: Paliwalwani Updated Sat, 13 May 2023 05:05 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

निवेश. सोने के दाम में लगातार उछाल देखने को मिला है. सोने के दाम पहली बार 62 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के भी पार निकल चुके हैं और लगातार सोने के दाम नया रिकॉर्ड बनाए जा रहे हैं. इस बीच लोगों के मन में ये असमंजस है कि अभी सोने में इंवेस्टमेंट करना फायदेमंद रहेगा या नहीं, तो आइए जानते हैं इसके बारे में...

सोने में निवेश (Gold Investment)

सोने का इस्तेमाल मुद्रा के रूप में नहीं किया जाता है लेकिन मुद्रा के रूप में इसकी भूमिका इसे किसी भी मुद्रा से काफी ज्यादा श्रेष्ठ बनाती है. वास्तव में सोना इतिहास में किसी भी मुद्रा से अधिक कीमती रहा है. किसी भी करेंसी से बेहतर रिटर्न सोना देता है और अब इसी सोने के दाम लगातार नए रिकॉर्ड हाई बना रहे हैं.

लोग निवेश के लिहाज से भी सोने को प्राथमिकता देते हैं. इंवेस्टमेंट के लिहाज से सोना बढ़िया रिटर्न देता है. हालांकि अब जब सोना लगातार नई ऊंचाईयां छू रहा है तो ऐसे में ये सवाल भी लोगों के दिमाग में आता है कि क्या अब बढ़े हुए दाम में गोल्ड में निवेश करना सही है? तो इसको लेकर भी सोच-समझकर कदम उठाना चाहिए.

निवेश करे या नहीं?

एक्सपर्ट्स के मुताबिक अगर आपका उद्देश्य सिर्फ इंवेस्टमेंट के लिहाज से सोना खरीदना है तो थोड़ा इंतजार करना चाहिए. किसी भी चीज में इंवेस्टमेंट उसके हाई लेवल पर नहीं करनी चाहिए. सोने में अगर गिरावट आए तो नीचे के दाम में सोना इंवेस्टमेंट के लिहाज से खरीदा जा सकता है. अभी ऊंचें दामों में सोने में निवेश करना काफी रिस्की रहेगा, क्योंकि कब सोने के दाम नीचे आएंगे इसके बारे में पहले से ही आंकलन करना आसान नहीं है. जब एक बार सोने के दाम स्थिर हो जाएं और थोड़ी गिरावट आए तो सोने में इंवेस्टमेंट करना बेहतर साबित हो सकता है.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next