हाउसिंग डेवलपमेंट एंड फाइनेंस कॉरपोरेशन (HDFC) ने अपनी रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट (RPLR) में 25 बेसिस प्वाइंट बढ़ोतरी की है। अब HDFC के एडजस्टेबल-रेट होम लोन की ब्याज दर बढ़ जाएगी। वहीं, जिन ग्राहकों के पास पहले से होम लोन है उनकी ईएमआई पर भी बोझ बढ़ने वाला है। बहरहाल, नया फैसला 1 अगस्त 2022 से लागू होने वाला है।
हर माह हो रहा इजाफा: इससे पहले 9 जून को भी देश की सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी HDFC ने रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट में 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की थी। वहीं, 1 जून को 5 बेसिस प्वांइट का इजाफा किया गया था। यही नहीं, मई में भी दो बार लेंडिंग रेट में बढ़ोतरी की जा चुकी है।
आरबीआई की बैठक से पहले: HDFC का यह फैसला ऐसे समय में आया है जब केंद्रीय रिजर्व बैंक मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक करने वाला है। अगस्त के पहले सप्ताह में होने वाली इस बैठक के दौरान महंगाई पर चर्चा होने की उम्मीद है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि बढ़ती महंगाई को रोकने के लिए आरबीआई रेपो रेट में फिर से बढ़ोतरी कर सकता है। रेपो रेट में 0.35-0.50की बढ़ोतरी की उम्मीद है।