एप डाउनलोड करें

Government Investment Scheme : बेटी की शादी और पढ़ाई के लिए जमा करना चाहते हैं मोटा पैसा तो इस स्कीम में करें निवेश, मिलेगे 69 लाख रुपये!

निवेश Published by: Pushplata Updated Mon, 05 Aug 2024 11:36 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

Sukanya Samriddhi Yojana: केंद्र सरकार के द्वारा महिलाओं और बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए काफी सारी स्कीम्स पेश की जाती हैं। उनमें से एक स्कीम का नाम एसएसवाई यानि कि सुकन्या समृद्धि योजना है। हाल ही में केंद्र सरकार ने काफी सारी स्मॉल सेविंग स्कीम की ब्याज दरों में इजाफा किया है। एसएसवाई स्कीम की ब्याज दरों में भी इजाफा किया गया है। इस बढ़ोतरी के बाद इस स्कीम के तहत 8 फीसदी का ब्याज मिलेगा।

बेटी के जन्म के बाद से ही सभी माता-पिता को बेटी की पढ़ाई और शादी के खर्चों की चिंता हो जाती है। ऐसे में इस चिंता को दूर करने के लिए केंद्र सरकार ने एसएसवाई स्कीम की शुरुआत की है। इस स्कीम के तहत निवेश करने पर बेटी के 21 साल की आयु में लाखों रुपये की मालकिन भी बन सकती है। आप इस स्कीम के लिए 69 लाख रुपये जमा कर सकते हैं। चलिए इस स्कीम में निवेश करने के तरीके और पात्रता के बारे में जानते हैं।

एसएसवाई खाते में मिलती है आंशिक सुविधा

एसएसवाई स्कीम के तहत 10 साल से कम आयु की बच्ची के नाम पर माता-पिता खाता ओपन करा सकते हैं। अगर आप बच्ची के जन्म के बाद ही खाता ओपन कराते हैं तो इस स्कीम में बेटी के नाम से 15 सालों तक निवेश किया जा सकता है। इसके बाद बेटी के 18 साल होने के बाद खाते में जमा कुल रकम का 50 फीसदी भाग निकाल भी सकते हैं। वहीं बेटी की आयु 21 साल होने के बाद आप जमा पूरे पैसे खाते से निकाल सकते हैं।

मैच्योरिटी के समय मिलेगा 69 लाख रुपये

अगर आप साल 2023 में अपनी बेटी के लिए एसएसवाई खाता ओपन करा रहे हैं तो आपको 8 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिलगा। ऐसे में एसएसवाई स्कीम के कैलकुलेटर के हिसाब से आपको बेटी के 21 साल होने के बाद 69 लाख रुपये का मोटा फंड मिलेगा। ये फंड सालाना 1.5 लाख रुपये के निवेश पर प्राप्त होगा। इस स्कीम में निवेश करने पर आपको इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत 1.5 लाख रुपये का टैक्स बेनिफिट मिलेगा। अगर आप 1.5 लाख रुपये सालाना निवेश करते हैं तो आपको हर महीने 12500 रुपये खाते में जमा करने होंगे।

एसएसवाई खाता कैसे ओपन कराएं

एसएसवाई खाता आप किसी भी पोस्ट ऑफिस या फिर बैंक में ओपन करा सकते हैं। इस खाते को ओपन कराने के लिए आपको बेटी का जन्म प्रमाण पत्र या फिर आधार कार्ड भी होना चाहिए। इसके साथ में ही बेटी के माता-पिता का एंड्रेस प्रूफ जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड भी होना जरुरी है।

आप बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस में जाकर एक फॉर्म फिल कर दें। इसके बाद बेटी का एसएसवाई खाता ओपन हो जाएगा। ऐसे में ध्यान रखें कि माता-पिता सिर्फ दो बेटी का ही एसएसवाई खाता ओपन करा सकते हैं। अगर आप दूसरी दफा दो जुड़वा बेटी जन्म लेती हैं तो ऐसी स्थिति में बेटियों का भी एसएसवाई खाता ओपन किया जा सकता है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next