एप डाउनलोड करें

ग्राहकों के लिए अच्छी खबर : FD पर अब मार्च 2022 तक 0.80% ज्यादा ब्याज का फायदा

निवेश Published by: Paliwalwani Updated Thu, 30 Sep 2021 02:02 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने खास ग्राहकों को एक बार फिर एक अच्छी खबर दी है। ये खास ग्राहक सीनियर सिटीजंस (60 साल से ज्यादा उम्र के लोग) हैं। अच्छी खबर यह है कि कोरोनावायरस महामारी को देखते हुए बुजुर्गों की सहूलियत के लिए लाए गए ‘SBI वीकेयर डिपॉजिट’ के तहत अतिरिक्त ब्याज दर का फायदा अब 31 मार्च 2022 तक लिया जा सकता है। यह जानकारी SBI की आधिकारिक वेबसाइट से मिली है। SBI ने पांचवीं बार इस स्कीम की अवधि को बढ़ाया है।

​मार्च 2020 में की थी लॉन्च

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने मई 2020 में सीनियर सिटीजन के लिए नया एफडी प्रॉडक्ट ‘SBI वीकेयर डिपॉजिट’ लॉन्च किया था। इसमें सीनियर सिटीजन को '5 साल या उससे ज्यादा' की अवधि के रिटेल टर्म डिपॉजिट के मामले में, उनके लिए लागू ब्याज दर के ऊपर 0.30 फीसदी का अतिरिक्त ब्याज तय किया गया है।

​कुल 0.80ज्यादा ब्याज कर सकते हैं हासिल

SBI में सीनियर सिटीजन को पहले से एफडी पर, रेगुलर कस्टमर की तुलना में 0.50 फीसदी ज्यादा ब्याज हासिल होता है। ‘SBI वीकेयर डिपॉजिट’ स्कीम के तहत '5 साल या उससे ज्यादा' की अवधि के रिटेल टर्म डिपॉजिट पर सीनियर सिटीजन और 0.30 फीसदी एक्स्ट्रा ब्याज हासिल कर सकते हैं। यानी, रेगुलर कस्टमर को मिलने वाले ब्याज से कुल 0.80 फीसदी ज्यादा ब्याज। रिटेल टर्म डिपॉजिट से अर्थ है 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी। SBI वीकेयर डिपॉजिट के तहत मिलने वाला फायदा नया एफडी अकाउंट खुलवाने या पुरानी एफडी के रिन्युअल दोनों पर मिलेगा। ध्यान रहे कि स्पेशली दिए जा रहे अतिरिक्त प्रीमियम को एफडी के प्रीमैच्योर विद्ड्रॉल के मामले में पे नहीं किया जाएगा।

ये भी पढ़े : MUTUAL FUND INVESTMENT : निवेश से पहले इन 8 बातों का रखें ध्यान, वरना सकता है नुकसान

यह भी पढ़े : Multibagger Stock : IRCTC ने एक साल में 120रिटर्न दिया, आने वाले समय में 5000 तक पहुंच सकता है

​SBI के अलावा इन तीन बैंकों ने भी की थी ऐसी ही पेशकश

महामारी काल में एफडी पर सीनियर सिटीजन को और एक्स्ट्रा ब्याज की पेशकश अकेले SBI ने ही नहीं की थी। बल्कि HDFC बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और ICICI बैंक भी ऐसा ही ऑफर लाए थे। HDFC बैंक 5 करोड़ रुपये से कम की एफडी के मामले में ‘5 साल 1 दिन से लेकर 10 साल तक’ की अवधि की एफडी पर सीनियर सिटीजन को 30 सितंबर 2021 तक अतिरिक्त 0.25 फीसदी ब्याज की पेशकश कर रहा है। इस पेशकश को सीनियर सिटीजन केयर FD नाम दिया गया है। बैंक सभी मैच्योरिटी पीरियड पर सीनियर सिटीजन को 0.50 फीसदी एक्स्ट्रा ब्याज पहले से देता है। यानी उल्लिखित मैच्योरिटी पीरियड पर वे रेगुलर ब्याज दर से 0.75 फीसदी अधिक ब्याज 30 सितंबर 2021 तक हासिल कर सकते हैं।

​बैंक ऑफ बड़ौदा और ICICI बैंक दे रहे कितना एक्स्ट्रा फायदा

बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) में 2 करोड़ रुपये से कम की कॉलेबल FD के मामले में सीनियर सिटीजन के लिए सभी मैच्योरिटी पीरियड्स पर 0.50 फीसदी अधिक ब्याज दर लागू है। लेकिन स्पेशल पेशकश के तहत ‘5 साल से अधिक से लेकर 10 साल तक’ अवधि वाली FD पर बैंक सीनियर सिटीजन को 30 सितंबर 2021 तक 1 फीसदी ज्यादा ब्याज दे रहा है। ICICI बैंक की सीनियर सिटीजन के लिए स्पेशल पेशकश ‘गोल्डन ईयर्स FD’ है। इसके तहत सीनियर सिटीजंस को ‘5 साल 1 दिन से लेकर 10 साल तक’ अवधि वाली 2 करोड़ तक की FD पर पहले से तय 0.50 फीसदी एक्स्ट्रा ब्याज के ऊपर और 0.30 फीसदी सालाना का अतिरिक्त ब्याज दिया जा रहा है। यानी रेगुलर FD रेट से कुल 0.80 फीसदी ज्यादा ब्याज। ICICI बैंक की इस स्पेशल पेशकश का फायदा 7 अक्टूबर 2021 तक लिया जा सकता है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next