आज के इस भागदौड़ भरे ज़माने में हर कोई अमिर बनाना चाहता हे। क्युकी हर किसी के अपने सपने होते हे, किसीको अपना खुद का घर चाहिए तो किसी को अपनी खुद की कार लेनी हे. और इन सपनो पूरा करने के लिए लोग काफी मेहनत भी करते हैं, लेकिन कई बार कुछ समस्याओं की वजह से फैल भी हो जाते हैं। आपको बता दे की जीवन में ऐसी कई हार-जित तो होती रहती हे. लेकिन ये जीत और हार सिर्फ आपकी सोच पर निर्भर करती है मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जीत होगी।
आज हम आपसे एक ऐसे ही तरीके के बारे में बात करने वाले हे जिसमे आप हर दिन या महीने में थोड़ा सा पैसा निवेश कर आप अमीर बन सकते हैं। लेकिन ये तब होगा जब आप इसके लिए गंभीरता से कदम उठाएंगे। अगर आप सोच रहे हे की आज पैसा निवेश किया और कल ही अमीर हो जाऊ तो ये आपकी गलत सोच हे. और कुछ ही दिनों के बाद नए साल की शुरुवात होने वाली हे. अगर आप भी आनेवाले नए साल को बहोत ही अच्छी तरह से गुजारना चाहते हो तो आपको भी अपने लक्ष तक पहोचने के लिए काफी महेनत करनी होगी।
अगर आप भी हर दिन थोड़ा पैसा लगा कर आमिर बनना चाहते हो तो हम आपको एक ऐसे तरीके बारे बताते हे इसमें आपको हर रोज 20 रूपये का निवेश करना होगा। आप हर रोज 20 रुपये निवेश करके करोड़पति बन सकते हे। कई लोग ऐसा सोचते हे की हकीकत में ऐसा नहीं होता लेकिन ये उनका भ्रम हे. क्युकी इस के लिए आपको एक इच्छी दिशा में निवेश करके आगे बढ़ने की जरूरत हे. म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) से आज हर कोई वाकिफ हे. आप भी म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) के बारे में जानते होंगे। क्युकी म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) पिछले कई सालो से अपने इन्वेस्टरों को शानदार रिटर्न दे रहा हे. और आपको बता दे की म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में हर महीने निवेश करने की सुविधा मिल रही हे. और कुछ फंडों ने 20 फीसदी तक रिटर्न दिया है।
अगर आप हर रोज 20 रुपये बचाते हो, तो आप एक महीने के 600 रुपये बचा लोगे। और अब इन पैसो को म्यूचुअल फंड में SIP करें. आज समय में ऐसा कोई नहीं होगा जो महीने के 600 रुपये बचा ना पाए. इस 600 रुपये को आप को 40 साल तक निवेश करना होगा। 480 महीने निवेश पर औसतन 15 फीसदी सालाना रिटर्न के हिसाब से 40 साल के बाद आपको कुल 1.88 करोड़ रुपये मिलेगा. बात करे की आप निवेश कितना करते हे? तो आप 40 साल में 2,88,000 रुपये निवेश करते हे. अगर 600 रुपये महीने की SIP पर 20 फीसदी सालाना रिटर्न मिले तो आपको 40 साल के बाद कुल 10.21 करोड़ रुपये मिलेंगे.
अगर इसके अलावा आप हर दिन 30 रुपये बचाते है तो वह महीने में 900 रुपये बन जाएंगे। अगर आप इस रकम को डायवर्सिफाइड म्यूचुअल फंड में सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के जरिए डालते हैं तो आपको 40 साल बाद सिर्फ 12सालाना रिटर्न की दर से 1.07 करोड़ रुपये मिलेंगे। आपको बता दे की 40 दौरान आपको 4,32,000 रुपये निवेश की जरूरत होगी। इस तरह छोटी-छोटी रकम लगाकर आमिर बन सकते हैं आप.