एप डाउनलोड करें

क्रिप्टोकरंसी : हफ्ते भर मे ही दिया भारी रिटर्न, 1000 रुपये को बना दिया 8.57 करोड़ रु!

निवेश Published by: Paliwalwani Updated Sat, 22 Jan 2022 08:54 PM
विज्ञापन
क्रिप्टोकरंसी : हफ्ते भर मे ही दिया भारी रिटर्न, 1000 रुपये को बना दिया 8.57 करोड़ रु!
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

क्रिप्टोकरंसी एक हाई वोलेटाइल मार्किट हैं जिसमे तेजी से हाई लौ आते रहते हैं। बिटकॉइन क्रिप्टोकरंसी का समानार्थी माना जाता हैं। लेकिन क्या आपने कभी बाईटकॉइन के बारेमें  सुना हैं ?अगर ये नाम आपके लिए अनजान हैं तो अबके बाद आप यह नाम कभी नहीं भूल पाएंगे, क्योकि बाईटकॉइन नामके क्रिप्टोकॉइन में बीते एक हफ्ते में 8,57,63,221 प्रतिशत की ऊँची छलांग लगायी हैं।

जी हाँ, 8,57,63,221 प्रतिशत यानि की अगर आपने इसमें 100 रुपये निवेश किये होते तो वो एक हफ्ते के अंदर 8.57 करोड़ रुपये बन जाते। 24 घंटे में हजारों फीसदी रिटर्न बाइटकॉइन ने कल शाम तक बीते 24 घंटों में 19600 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया था। इसका प्राइस 0.000003271 डॉलर से 0.0006462 डॉलर पर पहुंच गया था। मगर फिर इसमें गिरावट आई। इसका रियल टाइम प्राइस 0.0003765 डॉलर है। बीते 24 घंटों में यह 39.3 फीसदी गिरी है।

बाइटकॉइन की टोटल सप्लाई 1 लाख अरब है। इस समय इसकी मार्केट कैपिटल 232,292,237,758 डॉलर है। बाइटकॉइन्स को बायनेंस स्मार्ट चेन प्लेटफॉर्म के आधार पर जारी किया जाएंगे और पूरी तरह से ईआरसी20 स्टैंडर्ड का अनुपालन करेंगे।
हालांकि क्रिप्टो बाजार एक्सपर्ट इस टोकन में फ़िशिंग गतिविधियोंकी ओर इशारा करते हैं।अन्य एक जानकार के अनुसार बाइटकॉइन के 90 प्रतिशत से अधिक कॉइन टॉप पांच व्हेल अकाउंटके पास हैं और ये व्हेल अकाउंट अपनी इच्छा से कीमतों में हेरफेर कर सकते हैं। वे इस तरह की क्रिप्टोकरेंसी से दूर रहने का सुझाव देते हैं।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next