आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारेमे बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप अच्छी कमाई कर सकते है| इसमें आपको ज्यादा पैसा निवेश करना भी नहीं होता है|
हम बात कर रहे है बिस्किट के बिजनेस की| आपको अपने खुद के बिस्किट बनाने होंगे| आपको बतादे की लोकडाउन के समय सभी कारोबार बंध हो गए थे, लेकिन पार्ले जी बिस्किट ने अपने सारे रेकोर्ड तोड़ दिए थे| पार्ले ने अपने 82 साल के सारे रिकॉर्ड तोड़ कर लोकडाउन में नया बिक्री का रेकोर्ड बनाया था| बिस्किट का कारोबार शुरू करने के लिए आपको बेकरी का बिजनेस शुरू करना होगा|
बेकरी के बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको मोदी सरकार अच्छा लोन भी प्रदान कर रही है| आपको केवल 1 लाख रुपये निवेश करने है और बाकी के 80आपको लोन के स्वरूप में बेंक से मिल जायेंगे| यह पैसा मुद्रा योजना के तहत आपको दिया जाएगा| आपको केवल एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करके किसीभी बेंक में जाना है और अपना प्रोजेक्ट रिपोर्ट दिखाना है| इस बिजनेस आप आसानीसे 40 हजार तक प्रति महीने कमा सकते है|
प्रोजेक्ट को शुरू करने के लिए आपको 5,40 लाख रुपये तक का खर्चा आ जायेगा| इसमें आपको केवल 20ही निकालने है| बाकी के 80आपको लोन के स्वरूप में मिल जाएगी| 2.90 लाख रुपये आपको टर्म लोन के स्वरूप में मिल जायेंगे और 1.50 लाख रुपये आपको वर्किंग केपिटल के स्वरूप में मिल जायेंगे| बिजनेस शुरू करने के लिए आपको 500 वर्ग फुट की जगह की जरुरत पड़ेगी|
अगर आपके पास खुद की जगह नहीं है तो आप रेंट पर भी जगह ले सकते है| इस प्रोजेक्ट फाइल बनाकर आपको नजदीकी बेंक में जाकर जरुरी दस्तावेज देने होंगे| बेंक आपको 5 साल के लिए लोन देगा जिसे आपको 5 साल में वापिस किस्तों पर चुकाना होगा|