इन्दौर :
भगवान रणजीत बाबा की सेवा में सदा समर्पित रहने वाली क्षेत्र की विधायक श्रीमती मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़ प्रभु रणजीत बाबा से प्रचंड जीत का आशिर्वाद लेकर वार्ड 82 की जनता के बीच घर घर पहुंची.
स्वच्छता की देवी के रूप में पूरे विश्व में पहचाने जानी वाली श्रीमती मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड़ का स्कीम नंबर 71 और गुमाश्ता नगर की हर गली में भव्य स्वागत किया गया. विधानसभा की भाजपा प्रत्याशी श्रीमती मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड़ का सामाजिक संस्थाओं, मोहल्ला समितियों की महिलाओं ने पग पग पर मंच लगाकर भव्य स्वागत किया.
और महत्वपूर्ण है की स्वच्छता अभियान की आदर्श श्रीमती मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड़ का काफिला आगे बढ़ते ही पूरे रोड़ की सफाई व्यवस्था वही के रहवासी तुरंत कर रहे थे. जनसंपर्क के दौरान क्षेत्र की पूर्व पार्षद श्रीमती लता लड्ढा, जीतू राठौर और अंकित चोपड़ा सहित सैकड़ों रहवासी कार्यकर्ता और महिलाएं भी साथ चल रही थी.