!!...एक ऐसा सीबीएसई स्कूल जहा के. जी से 12 तक की स्कूल फीस 1 करोड़ से ज्यादा...!
इंदौर :
- पिछले कुछ दिनों से इंदौर का प्रतिष्ठित स्कूल डेली कॉलेज आर्थिक अनियमितताओ और बोर्ड ऑफ गवर्ननेसं के क्रियाकलापों को लेकर चर्चित है! तकरीबन 70 करोड़ के वार्षिक खर्चों में धांधली का आरोप इंदौर के दो वरिष्ठ ओल्ड डेलिअंश ने मीडिया के सामने आरोप लगाया है! और पिछले 2 साल की बैलेंस शीट और वार्षिक खर्चों का लेखा जोखा साधारण सभा की मीटिंग बुलाकर सबके सामने रखने की बात कही है...!
आज शहर के अख़बारों में विज्ञापन देकर स्कूल की प्रिंसिपल डॉ गुनमीत बिंद्रा ने अपने कार्यकाल के दौरान स्कूल की प्रगति और उन्होंने क्या क्या नया किया उसके बारे में न जाने किसे बताने की कोशिश की है!? अखबारों में दिए गए तथाकथित विज्ञापन मे कुछ ऐसे इवेंट की बात की है जिससे डेली कॉलेज का कोई सीधा संबंध नहीं है! बाकी बहुत कुछ समझ के परे है!?
डेली कॉलेज स्कूल एक नजर में...
- प्रत्येक क्लास की कुल फीस तकरीबन 10 लाख रुपए सालाना...!
- देश को आज़ाद हुए 76 साल हो गए! लेकिन डेली कॉलेज स्कूल अभी तक राजे - रजवाड़ों से आज़ाद नहीं हुआ!
- अभी भी बोर्ड ऑफ गवर्ननेसं में उन्हें हिज हाईनेस और महाराजा कहकर संबोधित किया जाता है. पिछले कई दशकों से देवास, झाबुआ, खिलचीपुर, नरसिंहगढ़ के तथाकथित राजाओ का बोर्ड ऑफ गवर्ननेसं मे एक तरफा अधिकार...!?
- शराबी और कवाब की पार्टियों के शौकीन ओल्ड डेलिअंश भी कई सालो से बोर्ड ऑफ गवर्ननेसं के सदस्य...!?
- स्कूल पर करोड़ो रुपए की वित्तीय अनियमितता के गंभीर आरोप...!?
- पिछले कई सालों से सोसाइटी के नियमों और कानूनों की धज्जियाँ उड़ाते हुए कुछ लोग एक तरफा अवैधानिक रूप से लेते आ रहे हैं फैसले...!?
@प्रदीप मिश्रा री डिसकवर इंडिया न्यू्ज इंदौर