एप डाउनलोड करें

सोशल मीडिया पर वायरल विडियो शहर की संस्कृति के खिलाफ

इंदौर Published by: Ayush Paliwal Updated Thu, 16 Sep 2021 03:14 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर. दो दिनों से सोशल मीडिया पर श्रेया कालरा नामक युवती का वीडियो चल रहा है. जिसमें युवती रसोमा चौराहा स्थित जेबरा क्रॉसिंग पर अश्लील डांस कर रही है. युवती का उद्देश्य किसी प्रकार से जागरूकता या प्रोत्साहित करना ना होकर फूहड़ता व अश्लीलता का प्रदर्शन कर अपने आप को चर्चा में लाना मात्र वीडियो में साफ दिखाई पड़ता है. जो कि माँ अहिल्या की नगरी इंदौर शहर में निंदनीय व शहर की संस्कृति के खिलाफ है. साथ ही यातायात पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सड़क पर यातायात संभालने वाली महिलाओं को भी ठेस पहुँची है..संस्कृति के विरुद्ध जाकर अपना स्वार्थ सिद्ध कर शहर की छवि धूमिल करने वाली युवती पर उचित कार्रवाई करने हेतु जागरूक कार्यकर्ता ऋषभ बागोरा के नेतृत्व में यातायात थाने पर पुलिस उप अधीक्षक संतोष उपाधाय जी एवं थाना प्रभारी दिलीप परिहार एक ज्ञापन सौंपा. ऋषभ बागोरा ने पालीवाल वाणी को बताया कि इंदौर शहर इस प्रकार की फूहड़ता व अश्लीलता का प्रदर्शन हमारी संस्कृति के खिलाफ हैं, शासन और प्रशासन ऐसे तत्वों पर कठोर से कठोर कार्यवाई करें ताकि फिर कोई इस शहर में इस प्रकार की फूहड़ता का प्रदर्शन करने की हिम्मत ना कर सकें. ज्ञापन के दौरान कई युवा साथी मौजूद थे.

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क....✍️ 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next