इंदौर :
सामाजिक दायित्वों के साथ-साथ सतत् रूप से कई विभिन्न कार्य के रूप में अपनी पृथक से पहचान स्थापित करने वाली देव गौसेवा समिति इंदौर में एक अनोखी और अद्भूत सेवा से पालीवाल समाज सदस्यो के दिलों में राज कर रही हैं. देव गौसेवा समिति इंदौर द्वारा प्रति रविवार को निरंतर जारी गौसेवा के क्रम में आज 4 फरवरी 2024 को पालीवाल समाज के परम आदरणीय भारत सरकार द्वारा सम्मानित वीर चक्र विजेता श्री दुर्गा श॓कर जी पालीवाल एवं समाजसेवी श्री फतेहलाल जी जोशी का बुडानिया स्थित गौशाला पहुंचे. जहां गौसेवा के प्रति अपनी सेवाएं प्रदान की.
वीर चक्र विजेता श्री दुर्गा श॓कर जी पालीवाल एवं समाजसेवी श्री फतेहलाल जी जोशी ने आज गौसेवकों के साथ गौसेवा करते हुए समाज के युवाओं द्वारा की जा रही प्रति रविवार गौसेवा के पूनित कार्य की भुरी-भुरी प्रशंसा करते हुए कहा कि इस अवसर पर हमारा आवश्कतानुसार हमेशा सहयोग करने की घोषणा की.
तत्पश्चात देव गौसेवा समिति के संरक्षक श्री मोहन लाल बागोरा (अधिवक्ता) द्वारा वीर चक्र विजेता श्री दुर्गा शंकर जी पालीवाल एवं समाजसेवी श्री फतेहलाल जी जोशी को उपरणा पहनाकर अभिनंदन, वंदन, स्वागत किया. इस अवसर पर सर्वश्री समिति की ओर से तपन व्यास पालीवाल समाज के उत्सव मंत्री पुरूषोत्तम बागोरा (बालक), राजेश बागोरा, कमलेश व्यास, रमेश जोशी, कपिल व्यास, अनिल पुरोहित, शांति लाल त्रिवेदी, आशीष जोशी, निर्मल जोशी, हरीश व्होरा, सुरेश पुरोहित आदि सदस्य मौजूद थे.
● पालीवाल वाणी ब्यूरो- Pulkit purohit-Mukesh joshi...✍️