एप डाउनलोड करें

आज से शुरू होगी MP बोर्ड की परीक्षाएं : पर्यवेक्षकों के लिए परीक्षा संबंधित आवश्यक निर्देश

भोपाल Published by: sunil paliwal-Anil Bagora Updated Sun, 04 Feb 2024 11:43 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

भोपाल : मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (Madhya Pradesh Board of Secondary Education) की परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो रही है. केंद्राध्यक्ष (head of center) अपने पास मोबाइल नहीं रख सकेंगे. मोबाइल मिलने पर 10 साल तक की सजा हो सकती है.

एमपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा (MP Board 10th exam) सोमवार से और 12वीं की परीक्षा मंगलवार से शुरू होगी. इस पर परीक्षा केंद्र के अंदर कलेक्टर प्रतिनिधि (collector representative) को छोड़ कर किसी को भी मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी.

केंद्राध्यक्ष, भी अपने पास मोबाइल नहीं रख सकेंगे यदि किसी के पास मोबाइल मिला तो 10 साल तक की सजा होगी. यदि किसी के पास मोबाइल पाया गया तो परीक्षा अधिनियम 1973 के तहत उसे 10 साल की सजा होगी और मंडल के परीक्षा कार्य से उन्हें बाहर किया जाएगा.

माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड का टोल फ्री नम्बर- 1800-2330175 सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक संचालित रहेगा. टोल फ्री नंबर पर बच्चे परीक्षा में तनाव रहित रहने के उपाय के साथ अन्य उपयोगी जानकारी भी ले सकते हैं. माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं और 12वीं की 5 और 6 फरवरी 2024 से शुरू हो रही हैं. 10 वीं की परीक्षा में 9 लाख 93 स्टूडेंट्स शामिल होंगे. वहीं 7 लाख 14 हजार स्टूडेंट्स 12वीं की परीक्षा में बैठेंगे.

माशिमम.प्र. बोर्ड परीक्षा 2024 पर्यवेक्षकों के लिए परीक्षा संबंधित आवश्यक निर्देश

1. कलेक्टर प्रतिनिधि को परीक्षा केन्द्र पर 10.AM तक रहेंगे. उनकी उपस्थिति में ही परीक्षा आरंभ होगी.  

2. मोबाईल पूर्णता प्रतिबंधित है. सभी के मोबाइल बंदकर कलेक्टर प्रतिनिधि के हस्ताक्षर से शील्ड किए जाना हैं. 

3. परीक्षार्थियों को 8 : 30 के बाद केन्द्र अध्यक्ष की अनुमति से ही प्रवेश दे. 

4. परीक्षार्थी की शालीनता से सघन जाँच करे. 

5. पेपर अब परीक्षा कक्ष में ही खोले जायेंगे.

6. परीक्षा के  प्रश्नपत्रों का ABCD सेट क्रम मे वितरण होगा. आगे, पीछे. दाएं, बाएं, समान सेट ना हो. 

7. पेपर पैकेट परीक्षा कक्ष में 8:50 प्रात से पहले नहीं खोला जाए. प्रश्न पत्र पर रोल नंबर के अतिरिक्त किसी भी प्रकार के निशान या लिखने से परीक्षार्थियों को मना करें. 

8. परीक्षा कक्ष में किसी तरह की कोई अनुचित सामग्री ना हो. वातावरण शांत व परीक्षा के अनुकूल हो. कोई परीक्षार्थी प्रश्न पत्र या उत्तर पुस्तिका बदलने या अनुचित साधन प्रयोग करने जैसा कृत्य कक्ष में नहीं कर पाए. इस तरह की घटना के लिये पर्यवेक्षक जिम्मेदार होंगे. 

9. पर्यवेक्षक सुनिश्चित करे कि परीक्षार्थी OMRSHEET सही भरे. सीट भरते समय केवल नीले या काले रंग के बॉल पॉइंट पेन का ही प्रयोग किया जावे. 

10.  OMR SHEET वाली उत्तर पुस्तिका मिलेगी एवं पूरक उ. पु. नहीं दी जायेगी. 

11. कटी फटी धागा उखड़ी या कम पेज की कॉपी प्रयोग नहीं करना हैं.

12. OMR SHEET की जानकारी भरने में परीक्षार्थी की सहायता करें. सही रोल नंबर व अन्य जानकारी प्रवेश पत्र के  अनुसार जांच करने के बाद ही पर्यवेक्षक अपने हस्ताक्षर करे. 

13. प्रवेश पत्र पर फोटो अस्पष्ट या न होने पर संबंधित प्राचार्य से सत्यापित कराने को कहे. 

14. अक्षम परीक्षार्थियों के लिए लेखक के संबंध में परीक्षार्थी के स्कूल से अलग व निचली की कक्षा का विद्यार्थी हो. 

15. पर्यवेक्षक को पहचान पत्र लगाना अनिवार्य है और पर्यवेक्षक 8 : 00तक परीक्षा केंद्र पर अनिवार्यतः उपस्थित हो जावे. 

16. परीक्षार्थी को 8:50 पर उ. पु. और 8:55 पर प्रश्नपत्र दिया जावे.

17. उपस्थिति पत्रक पर सही कालम में उ. पु. का सही नंबर लिखकर प्रवेश पत्र के अनुसार परीक्षार्थी के हस्ताक्षर व पर्यवेक्षक स्वयं के हस्ताक्षर करें. 

18.  परीक्षा कक्ष में उ. पु. संग्रह करते समय ध्यान रखें कि सभी उ. पु. जमा करने गिन कर संतुष्ट होने के बाद ही परीक्षार्थी कक्ष से जाए.

19. उ. पु. संग्रह करते समय ध्यान रखें कि माध्यमवार व विषयवार कॉपी अलग जमा करे. 

20. पर्यवेक्षक परीक्षा केंद्र की पूरी कापियां जमा होने के बाद अपनी अगले दिन की ड्यूटी की जानकारी लेकर ही परीक्षा केंद्र से  जाए.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next