एप डाउनलोड करें

सांईं कृपा कॉलोनी एवं हंसदास मठ पीलिया खाल बड़ा गणपति इंदौर पर होंगे दो साहित्यिक आयोजन : इच्छूक कवि गुगल पर फार्म भरकर अपना पंजीयन करें

इंदौर Published by: Anil bagora, Sunil paliwal Updated Fri, 10 Dec 2021 09:34 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

  • किताबो ओपन माइक और संस्था सहादत को नमक की काव्यगोष्ठी रविवार शाम 4 बजे से 

इंदौर : सांईं कृपा कॉलोनी एवं हंसदास मठ पीलिया खाल बड़ा गणपति इंदौर पर होंगे दो अलग-अलग साहित्यिक आयोजन. काव्यगोष्ठी में श्रेष्ठ काव्यपाठ करने वाले कविगणों का चयन 19 दिसंबर 2021 के अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के लिए होगा. किताबो ओपन माइक के सुधांशु तिवारी ने पालीवाल वाणी को बताया कि ओपन माइक में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागि इस गूगल फार्म को भरकर अपना पंजीयन करवा सकते है. (https://lnkd.in/g2t568zh) ओपन माइक रविवार सायं 4 :  00 से 7 : 00 बजे तक किताबो- रीड एंड रीलेक्स 243, सांई कृपा काॅलोनी (नीयर HDFC बैंक) स्कीम नम्बर 171, (बांबे हाॅस्पीटल) इंदौर, मोबाइल- 8858986989 पर आयोजित किया जायेगा. संस्था शहादत को नमन की निःशुल्क काव्यगोष्ठी रविवार सायं चार बजे से हंसदास मठ, पीलिया खाल, बड़ा गणपति इंदौर पर आयोजित होगी. इसमें श्रेष्ठ कवियों का चयन 19 दिसंबर 2021 को होने वाले अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के लिए किया जायेगा. जहां मानदेय के लिफाफे के साथ सम्मानित किया जायेगा. इच्छुक कवि संपर्क कर अपना पंजीयन करवा सकते है. संपर्क सूत्र : ओपी यादव मोबा. 9302114540 एवं उक्त जानकारी जितेन्द्र शिवहरे मोबा. 8770870151 ने पालीवाल वाणी को दी.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next