इंदौर : भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय संगठन के कार्यक्रम में शामिल होने पलासिया स्थित बाल गंगाधर तिलक की प्रतिमा पर पहुंचे थे. जहां देश और प्रदेश के वर्तमान हालातों को लेकर उन्होंने मीडिया से चर्चा की. कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से बात करते हुए प्रदेश में हुई हिंसा को लेकर कहा कि हिंदुओं को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. वहीं विजयवर्गीय ने दिग्विजय सिंह पर भी तंज कसा है.
खरगोन और दिल्ली में हुए दंगों को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही एकमात्र ऐसे नेता हैं जिन्होंने रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के दौरान सभी देशों के प्रधानों से चर्चा कर अपने छात्रों को सुरक्षित स्वदेश लाने का अभियान चलाया था. जिससे पूरे विश्व में हिंदुस्तान की साख बढ़ी है. लेकिन ऐसे कुछ लोग जो हमारे ही देश में रहकर देश के साख बढ़ना पसंद नहीं कर रहे हैं. वह देश में हिंसा फैलाने का प्रयास कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में प्रधानमंत्री का विरोध करने का अधिकार है लेकिन देश का विरोध करना और देश में अस्थिरता फैलाना सही नहीं है.
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि यह सभी हिंसा की घटनाएं हिन्दू त्योहारों के समय पर एक तरह से हुई हैं. रामनवमी का जुलूस हो या फिर हनुमान जयंती का, उन पर पथराव हो रहा है. लेकिन कुछ लोग हिंदू आतंकवाद की बात करते हैं. लेकिन वह यह बताएं कि कभी देश में ताजिए का जुलूस निकला हो और उस पर पथराव हुआ हो. ऐसा कभी भी देश में नहीं हुआ. हिंदुओं को बदनाम करने की कोशिश करना और देश की साख को दुनिया में बदनाम करने का एक बहुत बड़ा दुष्कर्म चल रहा है. जिसके चेहरों को आम जनता को पहचानना होगा.