indoremeripehchan
इंदौर. शहर के कुलकर्णी नगर में दिखा हिंदू मुस्लिम एकता का एक खूबसूरत नजारा. क्षेत्रीय पार्षद जीतू यादव ने क्षेत्र की सैयद निज़ामुद्दीन दरगाह के परिसर में सुंदरकांड पाठ का आयोजन कर पहलगाम में मारे गए 26 लोगों को श्रद्धांजलि दी. इस आयोजन में बड़ी संख्या में सभी समुदाय के स्थानीय लोगों ने भाग लिया और हिंदू-मुस्लिम एकता का संदेश दिया.
इस अवसर पर एक भावनात्मक घटनाक्रम भी सामने आया. जब दरगाह की देखरेख कर रहे, शाहबुद्दीन, जो मूल रूप से श्यामलाल थे, उन्होंने आतंकी हमले से व्यथित होकर और पार्षद जीतू यादव की प्रेरणा से पुनः अपने मूल सनातन धर्म में वापसी की घोषणा की. उन्होंने सुंदरकांड पाठ के साथ ही भंडारे का आयोजन कर ’घर वापसी’ की सार्वजनिक घोषणा की.
हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में पार्षद जीतू यादव दरगाह के बाहर अतिक्रमण को लेकर चेतावनी देते हुए दिखे थे, लेकिन इस बार उन्होंने एकता और भाईचारे का संदेश देते हुए सांस्कृतिक आयोजन से क्षेत्र को जोड़ने का प्रयास किया.