इंदौर : मेनारिया ब्राह्मण समाज 52 श्रेणी इंदौर में कल दिनांक 12 अगस्त 2022 को प्रभु ममलेश्वर महादेव की महारूद्वाभिषेक एवं पुर्णाहुति का आयोजन समाज भवन 31, कानुनगो बाखल, इंदौर, मध्य प्रदेश में आयोजित किया जा रहा हैं. महारूद्वाभिषेक एवं पुर्णाहुति आयोजन में समाजजन सादर आमंत्रित हैं.
अखिल भारतीय मेनारिया ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जसराज जी मेहता ने पालीवाल वाणी को बताया कि परमपिता परमेश्वर की असीम कृपा से भगवान ममलेश्वर महादेव की संपूर्ण श्रावण माह में शिव अभिषेक एवं प्रसादी का आयोजन दिनांक 12 अगस्त 2022 शुक्रवार महारूद्वाभिषेक एवं पुर्णाहुति सुबह 11 : 30 बजे, महाआरती शाम 4 : 30 बजे से आयोजित किया जा रहा हैं. शिव अभिषेक की पुर्णाहुति आयोजन में आप सभी समाजजन सादर आमंत्रित हैं.
▪️ पालीवाल वाणी ब्यूरो : राजेश जोशी, संगीता जोशी...✍️