एप डाउनलोड करें

कल 115 सेंटर पर लगेंगे 52 हजार डोज - कोविशील्ड के दोनों एवं कोवैक्सीन का दूसरा डोज

इंदौर Published by: Paliwalwani Updated Fri, 30 Jul 2021 06:57 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर । आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने बताया कि इंदौर जिले में दिनांक 31 जूलाई 2021 शनिवार को कोविशिल्ड का प्रथम एवं द्वितीय डोज तथा कोवैक्सीन के दूसरे डोज पूरे जिल में कुल 52000 वैक्सीनेशन प्रीस्लॉट बुकिंग के आधार पर पात्र व्यक्ति को लगाए जाएंगे नगरीय क्षेत्र में लगभग 115 सेशन साइट पर वैक्सीनेशन होगा, इसमें 25000 कोवेक्सीन के दूसरे डोज लगेंगे। 

गर्भवती महिलाओं का भी हो रहा है वेक्सीनेशन 

आयुक्त सुश्री पाल ने बताया कि, गर्भवती महिलाओं का वेक्सीनेशन किया जा रहा है वेक्सीनेशन अन्य टीकाकरण अनुसार पूर्ण रुप से सुरक्षित है। इसके लिये प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को गर्भवति महिलाओं को ऑन स्पाॅट रजिस्ट्रेशन किया जाकर 05 विशेष केन्द्र जिसके अंतर्गत एम.वाय. हास्पिटल, पीसी सेठी हास्पिटल, बाणगंगा हास्पिटल, नंदानगर प्रसुति केन्द्र एवं मांगीलाल चुरिया हास्पिटल बनाये गये है। गर्भवती महिलाये यहाँ पर प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को वेक्सीनेशन करा सकती है। आयुक्त सुश्री पाल ने गर्भवती महिलाओं से अपील की है कि, यह वेक्सीनेशन अन्य टीकाकरण अनुसार पूर्ण रुप से सुरक्षित है। अपनी एवं परिवार की सुरक्षा के लिए कोविड टीका अवश्य लगाये।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next