एप डाउनलोड करें

अजीज अंसारी के 82वें जन्मदिन पर आज उनकी तीन किताबों का विमोचन होगा : शायरी की महफिल भी सजेगी

इंदौर Published by: Anil Bagora Updated Mon, 06 Mar 2023 01:28 AM
विज्ञापन
अजीज अंसारी के 82वें जन्मदिन पर आज उनकी तीन किताबों का विमोचन होगा : शायरी की महफिल भी सजेगी
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर :

मशहूर शायर अजीज अंसारी के 82 वें जन्मदिन पर आज 6 मार्च 2023 को उनकी तीन पुस्तकों का विमोचन किया जाएगा। इस मौके पर भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, लोकसभा सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, विधायक-रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय, संजय शुक्ला व जीतू पटवारी, पुलिस आयुक्त हरिनारायण चारी मिश्र और कांग्रेस नेता पिंटू जोशी भी मौजूद रहेंगे। 

कार्यक्रम में अजीज अंसारी की जिन तीन पुस्तकों का विमोचन होना है, उनमें गजल संग्रह"गजल की परवाज", तीन पंक्तियों की कविताओं का संग्रह "कली कली-बेकली", "गजल के फूल और खुशबू" नामक किताब शामिल हैं। कार्यक्रम गांधी हॉल परिसर के अभिनव कला समाज के सभागार में सोमवार शाम 7 बजे से शुरू होगा। 

मुशायरे और कवि सम्मेलन में सत्यनारायण सत्तन (इंदौर), प्रोफेसर सादिक (दिल्ली), नुसरत मेहदी (भोपाल), जावेद खान (भोपाल)  असलम वाहिद (जबलपुर), राज सागरी (खरगोन), ताजुद्दीन ताज (उज्जैन), श्याम बाबू खरे (राजगढ़) कन्हैया राज (ब्यावरा), हनी फराही (शाजापुर), वाहिद अंसारी नवाब हनफी, राहुल कुंभकार, संदीप साहिल, आरडी माहोर, कमाल देवबंदी, इमरान यूसुफजई और कुछ स्थानीय कवि और शायर भाग लेंगे। मंच का संचालन फरयाद बहादुर,मुन्नवर अली ताज, डाक्टर शाहिना तबस्सुम, दिल्ली अशलम मजीद करेंगे। कार्यक्रम स्थल गांधी हॉल परिसर के अभिनव कला समाज के सभागार में सोमवार शाम 7 बजे से शुरू होगा।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next