एप डाउनलोड करें

पालीवाल समाज में खुशियां दौड़ी : श्री पलाश बागोरा ने दिखाया अभाव में प्रभाव

इंदौर Published by: Sunil Paliwal-Anil Bagora Updated Thu, 08 Oct 2020 11:30 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर । इंदौर । जेईई एडवांस्ड परीक्षा परिणाम सोमवार को जारी कर दिया गया है। देवी अहिल्या के छात्र श्री पलाश बागोरा ने 4332 ऑल इंडिया रैंक हासिल कर पालीवाल समाज में टॉप किया है। ऑल इंडिया रैंक प्राप्त कर जिले का पूरे प्रदेशभर में मान बढ़ाया है। पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के वरिष्ठ समाजसेवी श्री रामचंद्र जी बागोरा (ग्राम. सुंदरचा) के सुपौत्र श्री पलाश कमलेश बागोरा ने एआईआर में 4332 रैंक प्राप्त कर पालीवाल समाज को गौरावान्वित करते हुए अपने कठिन संघर्ष, तप, तपस्या के बलबुते इस मुकाम को हासिल करने में सफलता अर्जित की। श्री पलाश बागोरा ने अभाव में अपना प्रभाव दिखाते हुए पालीवाल समाज में काफी दिनों बाद एक सुखद समाचार देकर समाज में खुशियां की बहार ला दी।  कल्पवृक्ष ने सभी विद्याथियों की मेहनत पर हमें गर्व है, और अभिभावकों के विश्वास को हम नमन करते है। उक्त जानकारी सक्रिय समाजसेवी श्री प्रमोद जोशी (फर्म : प्रमोद प्लास्टिक इंदौर) ने पालीवाल वाणी को दी।

● हर दिन 6 से 8 घण्टे तक पढ़ाई : पलाश बागोरा

समाज के टॉपर रहे इंदौर के पलाश बागोरा ने पालीवाल वाणी को बताया की वो तैयारी के दौरान हर दिन 6 से 8 घण्टे तक पढ़ाई करते थे। पलाश बागोरा अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, परिजनों और टीचर को दे रहे है। नतीजे अच्छे आने से विद्यार्थियों और उनके परिवार में खुशी की लहर है। 

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sunil paliwal-Anil bagora...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next