एप डाउनलोड करें

पालीवाल समाज इंदौर की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती नाथी देवी दवे का असमायिक निधन : समाज में शोक की लहर

इंदौर Published by: Sunil Paliwal-Anil Bagora Updated Fri, 02 Oct 2020 09:04 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर । पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के वरिष्ठ समाजसेवी एवं सेठजी श्री भोलीराम जी दवे (ग्राम. बामन टुंकड़ा) की धर्मपत्नी श्रीमती नाथी देवी दवे का आज दिंनाक 2 अक्टुबर 2020 शुक्रवार को प्रात : कालीन असमायिक निधन के समाचार मिलते ही समाज में शोक की लहर छा गई। जिनकी अंतिम यात्रा आज दिंनाक 2 अक्टुबर 2020 शुक्रवार सुबह 9 : 00 बजे निज निवास 311 प्रेम-चुन्नी-द्वारकाधीश कॉलोनी, ऐरोड्रम रोड़ इंदौर से रामबाण मुक्तिघाम जाएगी। आप सर्वश्री धुलीराम दवे, जगदीश दवे, आनंदीलाल दवे, पुरूषोत्त दवे, नारायण दवे, की भाभी जी, गणेश दवे, श्यासुंदर, शंभुलाल दवे, पंकज दवे, (सोनु), की काकीसा एवं पालीवाल गौरव पत्रिका के संपादक व कार्यकारिणी सदस्य सुरेश दवे, कैलाश दवे, मोहन दवे (भाऊ), पुखराज दवे की पूजनीय माताजी तथा एल हेमंत, नरेंद्र, मनोज, धीरज (पहलवान), अक्षय, राजकुमार, लखन, भावेश की दादीजी थी। उक्त जानकारी पालीवाल समाज बिजनोल के वरिष्ठ समाजसेवी श्री नानालाल जोशी ने पालीवाल वाणी को दी।

● विशेष आग्रह : जनहित में प्रिय जनों से निवेदन है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन के आदेशों का पालन एवं सहयोग प्रदान करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें।

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sunil paliwal-Anil bagora...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app  सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next